UP Election Result : उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में 273 पर बीजेपी आगे, यहां जानिए पूरा अपडेट

| Updated: Mar 10, 2022, 01:25 PM IST

अब तक बीजेपी को 273 सीटों पर बढ़त मिल रही है. साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने 312 सीटें जीतकर तीन-चौथाई बहुमत प्राप्त किया था. 

डीएनए हिंदी: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजे लोकसभा चुनावों के लिए भी काफी अहम माने जाते हैं. आज जारी मतगणना में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ऐसी पार्टी बनती नजर आ रही है, जो लगातार दूसरी बार बहुमत के काफी करीब पहुंच रही है.

अब तक बीजेपी को 273 सीटों पर बढ़त मिल रही है. वहीं साल 2017 के चुनावों में उत्तर प्रदेश में मतदान प्रतिशत लगभग 61% रहा. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने 312 सीटें जीतकर तीन-चौथाई बहुमत प्राप्त किया था. 

भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था. बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटें हैं. यहां पूर्ण बहुमत हासिल करने के लिए किसी भी दल को 202 सीटें चाहिए होंगी.