trendingPhotosDetailhindi4020387

एक दशक में कम हुए भारत में गरीब, World Bank Report के आंकड़ों से बेहतर संकेत 

भारत में गरीबी के लिहाज से अच्छी खबर आई है. वर्ल्ड बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 8 सालों में शहरी और ग्रामीण इलाकों में गरीबी में कमी देखी गई है.

  •  
  • |
  •  
  • Apr 17, 2022, 06:56 PM IST

विश्व बैंक के वर्किंग पेपर में कहा गया है कि ग्रामीण और शहरी गरीबी में 2011-2019 के दौरान 14.7 और 7.9% की गिरावट आई है. देखा जाए तो भारत में गरीबी पिछले एक दशक में कम हुई है. 2 साल के कोविड महामारी के बाद गरीबी में कमी वाले आंकड़े अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर संकेत जरूर हैं.

1.कम हुए हैं भारत में गरीब

कम हुए हैं भारत में गरीब
1/5

विश्व बैंक पॉलिसी रिसर्च के वर्किंग पेपर में भारत में गरीबी घटने की बात सामने आई है. भारत में चरम गरीबी में 2011 की तुलना में 2019 में 12.3% की कमी आई है. गरीबी का आंकड़ा 2011 में 22.5% से घटकर 2019 में 10.2% हो गया है. गरीबी में ग्रामीण क्षेत्रों में तुलनात्मक रूप से तेज गिरावट आई है. अर्थव्यवस्था के लिहाज से यह अच्छे संकेत हैं. 



2.IMF ने भी माना कि चरम गरीबी का दौर बीत गया है

IMF ने भी माना कि चरम गरीबी का दौर बीत गया है
2/5

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ओर से भी गरीबी कम होने की दिशा में अच्छी खबर आई है. आईएमएफ की ओर से प्रकाशित वर्किंग पेपर में भी कहा गया था कि भारत ने चरम गरीबी को लगभग समाप्त कर दिया है. साथ ही, राज्य की ओर से दिए जाने वाले खाद्य हैंडआउट्स के माध्यम से 40 वर्षों में उपभोग असमानता अपने निम्नतम स्तर पर है.



3.ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी में ज्यादा आई कमी

ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी में ज्यादा आई कमी
3/5

शहरी भारत की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी में कमी अधिक आई है. ग्रामीण गरीबी 2011 में 26.3% से घटकर 2019 में 11.6% हो गई है. शहरी क्षेत्रों में यह गिरावट इसी अवधि के दौरान 14.2% से घटकर 6.3% हो गई है. विश्व बैंक के वर्किंग पेपर में कहा गया है कि ग्रामीण और शहरी गरीबी में 2011-2019 के दौरान 14.7 और 7.9 प्रतिशत अंक की गिरावट आई है. भारत में गरीबी पिछले एक दशक में कम हुई है लेकिन उतनी नहीं जितनी पहले सोचा गया था.



4.छोटी जोत वाले किसानों की आय में बड़ी वृद्धि

छोटी जोत वाले किसानों की आय में बड़ी वृद्धि
4/5

स्टडी में कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी में सुधार की बड़ी वजह है कि छोटी जोत वाले किसानों की स्थिति में भी बदलाव आया है. अध्ययन के अनुसार, छोटे आकार की जोत वाले किसानों ने अपनी आय में पहले की तुलना में अच्छा इजाफा महसूस किया है. स्टडी के मुताबिक, 'सबसे छोटी जोत वाले किसानों के लिए वास्तविक आय में दो सर्वेक्षण (2013 और 2019) के बीच वार्षिक रूप से 10% की वृद्धि हुई है. जबकि सबसे बड़ी जोत वाले किसानों के लिए 2% की वृद्धि हुई है.'



5.अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत

अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत
5/5

विश्व बैंक का पेपर काफी अहम है, क्योंकि भारत के पास हाल की अवधि का कोई आधिकारिक अनुमान नहीं है. अंतिम व्यय सर्वेक्षण 2011 में राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO) की ओर से जारी किया गया था. उस वक्त देश ने गरीबी और असमानता के आधिकारिक अनुमान भी जारी किए थे. खास बात यह है कि 8 साल के आंकड़ों से यह स्पष्ट हुआ है कि भारत में गरीबों की संख्या में कमी आई है और यह अर्थव्यवस्था और विकास दर के लिए अच्छे संकेत हैं.



LIVE COVERAGE