This browser does not support the video element.
Updated: Apr 12, 2024, 05:14 PM IST
Heeramandi: रानियों की तरह रहने वाली तवायफें कैसे जिस्मफरोशी के कारोबार में गुम हुईं? | Web Series
Heeramandi Ki Kahani: हीरा मंडी यानी हीरों का बाज़ार. एक दौर था जब लाहौर (Lahore) की इन गलियों में दाखिल होते ही घुंघरूओं की आवाज आती थी. लगता था मानों पूरा शहर ही ढोलक की थाप पर थिरक रहा हो. नाच गाना पेश करने वाली इन लड़कियों को तवायफ (Tawayaf) (Prostitute) कहा जाता था. आज ये नाम भले ही बदनामी की चादर ओढ़ चुका है लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था. लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की आज हम अचानक इन तवायफों की बात क्यों कर रहे हैं. तो आपको बता दें की Sanjay Leela Bhansali इन्हीं तवयफों के ऊपर एक वेब सीरीज (Web Series) लेकर आ रहे हैं. तो इस वीडियो में जानें हीरामंडी (Hiramandi) और तवायफों की असली कहानी.