Video- UPI Transaction Charges: 1 April 2023 से किसको देनी होगी 1.1% Fee? दूर करें Confusion

| Updated: Mar 31, 2023, 11:57 PM IST

This browser does not support the video element.

NPCI यानी National Payments Corporation of India के UPI Payments को लेकर एक recent circular ने लोगों को काफी confusion में डाल दिया. Circular में UPI Payments पर 1.1% fee की बात लिखी थी. लोग confuse हो गए कि क्या रोजमर्रा के UPI payment करने पर उन्हें अब fee देनी होगी? सबसे पहले तो आपकी ये दुविधा दूर करते हुए बता देते हैं कि इसका जवाब है नहीं! रोजमर्रा के UPI payments करने के लिए हमें और आपको कोई Fee नहीं देनी होगी. लेकिन फिर कन्फ्यूजन किस बात का है, और आखिर ये fee या extra charge देना किसको है, वीडियो में मिलेगा जवाब.