VIDEO: IPO में लॉक-इन पीरियड क्या होता है, कंपनी कैसे बन जाती है प्राइवेट से पब्लिक

| Updated: Nov 18, 2022, 07:47 PM IST

This browser does not support the video element.

VIDEO: IPO या Initial Public Offering वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक निजी कंपनी सार्वजनिक हो जाती है, यानी इसके शेयर पहली बार आम जनता को बेचे जाते हैं. इसके बाद, कंपनी का स्टॉक एक्सचेंजों पर listed हो जाता है और यह सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाला शेयर बन जाता है. यह एक आम तरीका है जिसके द्वारा कंपनियां operational needs के लिए या अपनी नई व्यावसायिक योजनाओं को लागू करने के लिए नई पूंजी जुटाती हैं.