Fact Check: Rahul Gandhi की दो तस्वीरें हो रही वायरल, असली-नकली में फर्क करना मुश्किल

| Updated: Oct 21, 2022, 06:35 PM IST

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi इन दिनों कांग्रेस के देशव्यापी अभियान Bharat Jodo Yatra पर हैं. इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की कई तस्वीरें वायरल हो रही है. राहुल गांधी इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के तहत देश का भ्रमण कर रहे हैं. कांग्रेस सांसद की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिनों वायरल हो जाते हैं. ऐसी एक तस्वीर लोगों के सामने आई है. जिसमें उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी नजर आ रही है. तस्वीर में नजर आ रहा है कि उनकी दाढ़ी काफी बढ़ी हुई है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखने के बाद लोग हैरान हैं. मगर क्या ये तस्वीर में नजर आ रहा राहुल गांधी का लुक रियल है? 

राहुल गांधी कांग्रेस की भारत जोड़ी यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. वह इस राष्ट्रव्यापी पैदल मार्च अभियान में 7 सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई है और जम्मू-कश्मीर में जाकर खत्म होगी. कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट्स की तरफ से लगातार राहुल गांधी की तस्वीरें साझा की जा रही हैं. सुरजीत दासगुप्ता ने ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी भरी दाढ़ी की तस्वीर शेयर की है. मगर ये तस्वीर मॉर्फ की गई है. इस तस्वीर में नजर आ रही राहुल गांधी की एक्सट्रा दाढ़ी को फोटोशॉप किया गया है. 

यह भी पढ़ें: Viral CCTV Footage: पुलिस की बंदूक से अचानक चली गोली, घायल हुआ दुकानदार

यह भी पढ़ें: इस महिला के नाम हुआ चाय बनाने का World Record, एक घंटे में बहा दी नदियां

कुछ दिन पहले इसी पोस्चर और लुक में राहुल गांधी की तस्वीर कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई थी. जिसमें उनकी दाढ़ी कम नजर आ रही थी. इस पोस्ट तस्वीर को पोस्ट करते हुए कांग्रेस के ट्विटर हैंडल ने लिखा, "योद्धा सा भाव है, संत सी मुस्कान. आज इसी के पीछे, सारा हिंदुस्तान."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.