'बेस्ट Illuison ऑफ द ईयर' की फोटो में छिपा है एक गहरा राज! ढूंढ लिया तो जीनियस कहलाएंगे आप

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 17, 2022, 04:46 PM IST

बता दें कि इल्यूजन की यह तस्वीर साल 2011 में गियानी सरकोन, कोर्टनी स्मिथ और मैरी-जो वेबर द्वारा बनाई गई थी जिसे 'बेस्ट इल्यूजन ऑफ द ईयर' कॉन्टेस्ट वेबसाइट पर भी पोस्ट किया गया था. 

डीएनए हिंदी: इंटरनेट पर कई तरह की ऑप्टिकल इल्यूजन  (Optical Illuison) वाली तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है क्योंकि ये दिमाग को चैलेंज करने के साथ-साथ आपको एक कदम आगे बढ़कर सोचने और फोकस करने पर मजबूर कर देती हैं. कुछ तस्वीरों में आपकी आंखों की एक्सरसाइज भी हो जाती है. अब आज जो तस्वीर हम आपके लिए लाए हैं वो हर तरह से आपका दिमाग खोल सकती है.

इस तस्वीर में आपको ताज पहने दो पुरुष नजर आएंगे लेकिन आपको फोटो के बीच से दो महिलाओं का चेहरा ढूंढकर निकालना है. बता दें कि इल्यूजन की यह तस्वीर साल 2011 में गियानी सरकोन, कोर्टनी स्मिथ और मैरी-जो वेबर द्वारा बनाई गई थी जिसे 'बेस्ट इल्यूजन ऑफ द ईयर' कॉन्टेस्ट वेबसाइट पर भी पोस्ट किया गया था. 

तस्वीर देखने में काफी जटिल है, साथ ही इसमें छिपे सवाल का जवाब ढूंढना भी कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए आपको पूरा ध्यान तस्वीर पर लगाना होगा तभी आप वहां तक पहुंच पाएंगे. हालांकि, सही जवीब ढूंढने के लिए आपके पास केवल 20 सेकंड ही हैं. यानी आपको 20 सेकंड के अंदर-अंदर फोटो में छिपे महिला के चेहरे को ढूंढकर बाहर निकालना है. 

यह भी पढ़ें- Delhi Metro में सीट के लिए भिड़ गईं दो महिलाएं, वीडियो देख लोग बोले- 'अजीब गुंडागर्दी है भाई'  

यहां देखें फोटो-

क्या आपको एक भी फोटो में महिला का चेहरा दिखाई दिया? अगर नहीं तो इसका जवाब भी आपको यहीं मिलेगा. नीचे दी गई तस्वीर में उसे साफ दिखाया गया है. 

यहां देखें जवाब- 

यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पति को तलाक देकर बेटे से की शादी, दुखी पूर्व पति ने कह दी ऐसी बात 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Optical Illusion Optical illusion test optical illusions image viral news mind game latest news