Optical Illuison: फोटो में कहीं तो छिपा है एक रिमोट, 20 सेकंड में ढूंढ लिया को मान जाएंगे

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 30, 2022, 01:52 PM IST

Optical Illuison वाला इस तस्वीर में बड़ी ही चालाकी से रिमोट को छिपाया गया है लेकिन गौर से देखने पर शायद वो आपको नजर आ जाए.

डीएनए हिंदी: इंटरनेट पर कई तरह की ऑप्टिकल इल्यूजन  (Optical Illuison) वाली तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है क्योंकि ये दिमाग को चैलेंज करने के साथ-साथ आपको एक कदम आगे बढ़कर सोचने और फोकस करने पर मजबूर कर देती हैं. कुछ तस्वीरों में आपकी आंखों की एक्सरसाइज भी हो जाती है. अब आज जो तस्वीर हम आपके लिए लाए हैं वो हर तरह से आपका दिमाग खोल सकती है.

इस तस्वीर में आपको चारों तरफ कुर्सी, सोफा, घड़ी, पेड़ जैसी कई चीजें दिखाई देंगी लेकिन आपको इन सभी चीजों के बीच से एक रिमोट ढूंढकर निकालना है. अब इतनी सारी चीजों में से एक रोमोट को ढूंढना इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपको पूरा ध्यान तस्वीर पर लगाना होगा तभी आप उसे ढूंढ पाएंगे.  

तस्वीर में बड़ी ही चालाकी से रिमोट को छिपाया गया है लेकिन गौर से देखने पर शायद वो आपको नजर आ जाए. लोग आंखों पर खूब जोर देकर भी इस पहेली को सुलझा नहीं पाए हैं. कई लोग तो अंत में थककर यह कह रहे हैं कि तस्वीर में कोई रिमोट है ही नहीं. हालांकि, ऐसा नहीं है रिमोट इन चीजों के बीच ही मौजूद है. 

यह भी पढ़ें- इंसानों की तरह ठहाके लगाने लगे दो पक्षी, वीडियो देख लोग बोले- अब ये भी करेंगे Laughter Yoga  

यहां देखें तस्वीर-

चलिए इसे आसान बनाने के लिए हम आपको एक संकेत भी दे देते हैं. रिमोट तस्वीर के निचले हिस्से में छिपा है साथ ही उसका साइज भी काफी छोटा है.

क्या अब आप उसे खोज पाए? अगर नहीं तो इसका जवाब भी आपको यहीं मिलेगा. नीचे दी गई तस्वीर में रिमोट को साफ दिखाया गया है. 

यहां देखें जवाब-

यह भी पढ़ें- बस 1 सेकंड की समझदारी ने बचा ली शख्स की जान, Video देख लोग बोले-'खुशकिस्मत हैं आप'  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.