Optical Illusion: हरे-हरे पत्तों के बीच छिपा है एक कीड़ा, ढूंढ लिया तो मान जाएंगे

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 29, 2022, 02:32 PM IST

Viral Photo में कीड़ा कुछ इस तरह से छिपा हुआ है कि इसे ढूंढने में बड़े-बड़े महारथी भी फेल हो जाएं. हालांकि, अगर आप थोड़ा ध्यान लगाकर देखेंगे तो आपको वह सामने ही दिख जाएगा.

डीएनए हिंदी: ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) वाली तस्वीरें सबको खूब पसंद आती हैं. ऐसी तस्वीरें दिमागी कसरत तो कराती ही हैं साथ ही एकाग्रता भी बढ़ाती हैं. हम भी अक्सर आपके लिए इस तरह की तस्वीरें लेकर आते हैं जिनसे पता चलता है कि आप किसी काम को कितना केंद्रित होकर करते हैं. इसी कड़ी में आज जो तस्वीर हम आपके लिए लेकर आएं हैं, उसमें आपको खूब सारें हरे रंग के पत्ते नजर आएंगे लेकिन इन पत्तों के बीच एक कीड़ा भी छिपा हुआ है. बस इसी कीड़े को आपको ढूंढकर बाहर निकालना है. 

बता दें कि कीड़े को ढूंढना कोई आसान काम नहीं है. तस्वीर में कीड़ा कुछ इस तरह से छिपा हुआ है कि इसे ढूंढने में बड़े-बड़े महारथी भी फेल हो जाएं. हालांकि, अगर आप थोड़ा ध्यान लगाकर देखेंगे तो आपको वह सामने ही दिख जाएगा. उसे खोजने के लिए आपको आपको अपने दिमाग पर काफी जोर डालना पड़ सकता है तभी आप सही जवाब के करीब पहुंच पाएंगे. 

यहां देखें तस्वीर-

क्या आप छिपे हुए कीड़े को खोज पाए? थोड़ा और ध्यान लगाइए कीड़ा वहीं कहीं है. क्या पता कुछ देर और देखने के बाद आपको वह सामने ही मिल जाए. 

यह भी पढ़ें-  बाइक में कम था Petrol तो कर दिया चालान, लोग बोले- ऐसा भी होता है क्या?  

वहीं, अगर लाख कोशिशों के बावजूद आप उसे ढूंढ नहीं पाए हैं तो कोई बात नहीं, इसका जवाब भी आपको यहीं मिलेगा. दरअसल, कीड़े का रंग पत्तों के रंग जैसा ही है. यही वजह है कि लोग इसे खोज नहीं पा रहे हैं. कीड़े को ढूंढने के लिए सबसे पहले आप पत्तों के बीचों-बीच नजर दौड़ाए यहीं पर आपको एक हरे रंग का जीव नजर आ जाएगा. 

यहां देखें जवाब-

यह भी पढ़ें- आधी मछली-आधा इंसान, अजीबोगरीब जीव का Video देख आप भी कहेंगे-ये है क्या भाई?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.