Optical Illusion: फोटो में फूलों के बीच छिपी है एक तितली, 20 सेकंड में ढूढ लिया तो मान जाएंगे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 25, 2022, 06:46 PM IST

फोटो में आपको ढेर सारे सूरजमुखी प्लांट्स के बीच लोमड़ी, रकून, पक्षी और भालू का एक बच्चा दिखाई देगा लेकिन आपको इन सब के बीच से एक तितली को ढूंढकर निकालना है.

डीएनए हिंदी: इन दिनों इंटरनेट पर रहस्यों से भरी कई तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) यानी आंखों को धोखा देने वाली तस्वीरें कहा जाता है. ऐसी तस्वारों में चीजें हमारी आंखों के सामने ही होती हैं लेकिन लाख कोशिश के बाद भी लोग उन्हें ढूंढ नहीं पाते हैं. ऐसा भी नहीं है कि हर कोई हार मान लेता है. कुछ लोग नजर के इतने तेज होते हैं कि पहली ही बार में तस्वीर में छिपे राज को ढूंढ निकालते हैं. सबसे अहम बात यह है कि लोगों को ऐसी उलझी हुई तस्वीरों को देखकर सही जवाब पता लगाने में मजा आता है. यही वजह है कि आए दिन ऐसी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

आज फिर हम आपके लिए ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं. फोटो में आपको ढेर सारे सूरजमुखी प्लांट्स के बीच लोमड़ी, रकून, पक्षी और भालू का एक बच्चा दिखाई देगा लेकिन आपको इन सब के बीच से एक तितली को ढूंढकर निकालना है. ऐसा करने के लिए आपके पास केवल 20 सेकंड का ही समय होगा. अगर 20 सेकंड के अंदर आपने तितली को ढूंढ निकाला तो समझ जाइएगा कि आपकी आंखें और दिमाग दोनों बहुत तेज हैं.

बता दें कि इस तरह की तस्वीरों से आपकी आंखों का टेस्ट तो होता ही है, साथ ही दिमाग की अच्छी-खासी कसरत भी हो जाती है. 

यह भी पढ़ें- दर्जनों मगरमच्छों से भरी नदी में फंसा था बच्चा, मौत के मुंह से यूं खींच लाई रेस्क्यू टीम, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला Video

यहां देखें तस्वीर-

क्या आपको तितली दिखाई दी? अगर नहीं तो उसे ढूंढने के लिए आपको अपने दिमाग के घोड़े तेजी से दौड़ाने पड़ेंगे. इसके बाद ही आप तितली तक पहुंच पाएंगे. तस्वीर में बड़ी ही चालाकी से तितली को छिपाया गया है. हालांकि, अगर आप ध्यान केंद्रित करके गौर से देखेंगे तो आपको वो सामने ही नजर आ जाएगी.

यहीं मिलेगा जवाब
अगर कोशिश करने के बाद भी आप इस पहेली को सुलझा नहीं पाए हैं तो घबराइए नहीं. इसका जवाब भी आपको यहीं मिलेगा. 

यहां देखें जवाब-

यह भी पढ़ें: सरदारजी रॉक्स...IndiGo Pilot का अनाउंसमेंट सुन खुश हुए यूजर्स, कहा-ऐसे सफर में आता है मजा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Optical Illusion Optical illusion test optical illusions image viral news mind game latest news