डीएनए हिंदी: ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) से जुड़ी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रोजाना ऐसी-ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसे देख किसी का भी दिमाग चकरा जाएगा. वायरल हो रहीं तस्वीरों में कुछ चीजें हमारे सामने ही होती हैं लेकिन फिर भी उन्हें ढूंढने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. हम भी अक्सर आपके लिए इस तरह की तस्वीरें लेकर आते हैं जिनसे मानसिक व्यायाम तो होता ही है साथ ही यह भी पता चलता है कि हम किसी काम को कितना केंद्रित होकर करते हैं.
इसी कड़ी में एक बार फिर हम आपके लिए ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं. बता दें कि यह तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में सिर्फ पत्ते ही पत्ते नजर आ रहे हैं लेकिन इन पत्तों के बीच एक जहरीला सांप भी छुपा हुआ है. बस उसी सांप को आपको खोज कर बाहर निकालना है.
ये भी पढ़ें- एक ऐसा शहर जहां बैन हैं मोबाइल-टीवी और Internet, पकड़े जाने पर हो सकती है जेल
तस्वीर में सांप कुछ इस तरह से छिपा हुआ है कि इसे ढूंढने में बड़े-बड़े महारथी भी फेल हो जाएं. हालांकि अगर आप थोड़ा ध्यान लगाकर देखेंगे तो आपको सामने ही सांप दिख जाएगा. तस्वीर में सांप की डरावनी आंखें भी साफ दिखाई दे रही हैं. इतना हिंट देने के बाद भी लोग सांप को खोजने में असफल साबित हो रहे हैं.
यहां देखें तस्वीर-
वहीं, अगर लाख कोशिशों के बावजूद आप तस्वीर मे सांप को ढूंढ नहीं पाए हैं तो कोई बात नहीं, इसका जवाब भी आपको यहीं मिलेगा. दरअसल, सांप का रंग पत्तों के रंग जैसा ही है. यही वजह है कि लोग इसे खोज नहीं पा रहे हैं. सांप को ढूंढने के लिए सबसे पहले आप पत्तों के बीचों-बीच नजर दौड़ाए यहीं पर आपको एक हरे रंग का सांप नजर आ जाएगा.
यहां देखें जवाब-
ये भी पढ़ें- Girlfriend ने किया ब्रेकअप तो सह नहीं सका 'सनकी', गुस्से में आकर चेहरे पर गोद दिया अपने नाम का टैटू
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.