1 करोड़ बच्चों ने साथ मिलकर गाया राष्ट्रगान, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 15, 2022, 01:26 PM IST

यह कार्यक्रम जयपुर में हुआ और सभी छात्रों ने एक साथ करीब 25 मिनट तक देशभक्ति गीत गाए.

डीएनए हिंदी: भारत इस बार अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ  मना रहा है. इस मौके को खास बनाने के लिए देशभर में बहुत से कार्यक्रम किए जा रहे हैं. कई कार्यक्रमों में हमने वर्ल्ड रिकार्ड तक बनाए. ऐसा ही एक वर्ल्ड रिकार्ड राजस्थान के स्कूल के छात्रों ने बनाया. 75वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में राजस्थान के करीब 1 करोड़ छात्रों ने एक साथ देशभक्ति गीत गाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया.

यह प्रोग्राम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजुदगी में हुआ. राजस्थान शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पवन कुमार गोयल ने बताया, इसमें 67,000 सरकारी, 50,000 के करीब प्राइवेट स्कूल और कुलमिलाकर एक करोड़ बच्चों ने मिलकर एक साथ 25 मिनट तक 6 देशभक्ति गीत गाए और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में जगह बनाई. राज्यभर से इकट्ठे हुए इन छात्रों ने सारे जहां से अच्छा, हम होंगे कामयाब के साथ-साथ राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' और राष्ट्रगान 'जन गण मन' भी गाया.

यह भी पढ़ें: महिला ने उतारी तिरंगे की आरती, वायरल हो गया वीडियो, IAS ने लिखा - RESPECT

इंदौर में ज्वाला नाम की संस्था ने करीब 5000 से ज्यादा लोगों ने साथ मिलकर देश का नक्शा बनाया. पहले लोगों को भारत के नक्शे की तरह खड़ा किया गया. इसके बाद नक्शे के अंदर तीन रंग के कपड़े पहने लोगों को खड़ा किया गया. यह दूर से ऐसा लग रहा था जैसे कि पूरे देश में तिरंगा चढ़ा दिया गया हो.

.

यह भी पढ़ें: Viral Video: 5000 लोगों ने साथ खड़े होकर बनाया भारत का नक्शा, सीन देखकर गदगद हो जाएगा मन

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.