रेस में जान लगाकर दौड़ीं 105 साल की दादी, गोल्ड मेडल जीत बनाया रिकॉर्ड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 22, 2022, 09:04 AM IST

इस रेस में रामबाई अकेली थी जिनकी उम्र 100 के पार थी. 85 की उम्र से ज्यादा का कोई भी इस प्रतियोगिता में नहीं था.

डीएनए हिंदी: हिम्मत, हौसला और कुछ कर दिखाने जज्बा अगर मजबूत हो तो आपकी उड़ान कोई नहीं रोक सकता. यही वजह है कि 105 साल की दादी जब रेसिंग ट्रैक पर उतरी तो सबकुछ भूल के दौड़ी. रविवार 19 जून को को वडोदरा में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित नेशनल ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में करवाई गई थी. इसमें 100 मीटर की रेस भी हुई. इस रेस में 105 साल की रामबाई ने नया रिकॉर्ड बना डाला.

इस रेस में रामबाई अकेली थी जिनकी उम्र 100 के पार थी. 85 की उम्र से ज्यादा का कोई भी इस प्रतियोगिता में नहीं था. इसलिए वह अकेली दौड़ीं. इस उम्र में उनकी एनर्जी और उत्साह को देखकर लोग भी हैरान थे और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे. रामबाई ने 45.40 सेकंड में 100 मीटर की रेस पूरी की. इससे पहले यह रिकॉर्ड मानकौर के नाम था. उन्होंने 74 सेकंड में यह रेस पूरी की थी.

यह भी पढ़ें: सड़क पर लगा जाम तो ट्रक के नीचे से स्कूटी निकाल कर ले गया बंदा, लोग बोले- वाह भाई गजब

रिकॉर्ड तोड़ कर और गोल्ड मेडल जीतकर रामबाई खूब तारीफें पा रही हैं और हर उम्र के लोगों के लिए प्रेरणा बन गई हैं. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने कभी पहले इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा क्यों नहीं लिया तो उन्होंने कहना था कि उन्हें कभी मौका नहीं मिला. इसलिए वह कभी इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाईं.

यह भी पढ़ें: पत्रकार ने 800 करोड़ रुपये में बेचा अपना नोबल प्राइज, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

viral news Viral News in Hindi viral content