डीएनए हिंदी: राजस्थान के उदयपुर से एक दिल खुश कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 130 लोगों ने मिलकर एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. इस रिकॉर्ड के बारे में आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. साथ ही आप खुद को रिकॉर्ड में शामिल लोगों की तारीफ करने से भी रोक नहीं पाएंगे.
क्या है पूरा मामला?
अब यह बात तो हर कोई जानता है कि महिलाओं को अपने बाल कितने प्यारे होते हैं. इन्हें और खूबसूरत, लंबे और घने बनाने के लिए वे आए दिन तरह-तरह के तरीके भी अपनाती हैं लेकिन अब उदयपुर में इन्हीं बालों को लेकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां कुल तीन मिनट में 130 लोगों ने अपने बाल डोनेट किए हैं. इस दौरान सबसे बड़ी बात यह रही कि इन 130 लोगों में से 123 केवल महिलाएं ही थी. महिलाओं ने बिना एक बार सोचे कैंसर पीड़ितों के लिए अपने बाल डोनेट कर दिए.
यह भी पढ़ें: Viral Video: छतों पर चढ़कर महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स ले जाता है चोर, CCTV में कैद हुई हरकत
जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और यही वजह रही कि यहां एक नया रिकॉर्ड बन गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्यक्रम में 10 साल की उम्र से लेकर 60 साल की उम्र तक के लोग शामिल थे. इस दौरान महज 3 मिनट में 130 लोगों ने मिलकर अपने हेयर डोनेट किए और यह डोनेशन गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- Viral: बिन बताए कर रहा था दूसरी शादी, अचानक दिखा ऐसा सीन कि मंडप छोड़ दुमदबाकर भागा दूल्हा
इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि उदयपुर में हर साल 150 से 200 लोग हेयर डोनेट करते हैं लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब एक ही दिन में इतने लोग कैंसर पीड़ितों के लिए डोनेशन करने आए. फिलहाल कार्यक्रम में शामिल इन लोगों की जमकर सराहना की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.