डीएनए हिंदी: आपने यह कई बार सुना होगा कि किसी खौफनाक घटना में बसने वाले लोगों के लिए कहा जाता है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय. 22 साल की एक लड़की पर यह कहावत एकदम फिट बैठती है. जिसकी 165 फीट ऊंची पहाड़ी से गिरने के बाद भी मौत नहीं हुई. आइए जानते हैं कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद लड़की का क्या हुआ? वाह इस घटना में कैसे बच पाई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह जर्मनी की है. जहां 22 साल की केल्सी चांग और 21 साल की एवा लुई घूमने गई थीं. इसी दौरान साथ चल रहे एक शख्स से उनकी बहस हो गई. जिसके बाद शख्स दोनों लड़कियों के साथ बदतमीजी से पेश आने लगा. इस बहस बाजी के बीच लड़के ने दोनों लड़कियों को पहाड़ी से धक्का दे दिया.
यह भी पढ़ें: Emerging Asia Cup 2023: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, एशिया कप में बांग्लादेश को 31 रनों से चटाई धूल
पहाड़ी से गिरने के बाद हुआ कुछ ऐसा...
ऊंची पहाड़ी से गिरने के कारण एवा की मौत हो गई जबकि केल्सी इस हादसे में बच गई. दरअसल, पहाड़ी से गिरते वक्त वह पेड़ की टहनियों के बीच फंस गई थी. ऐसे में वह 165 फीट की ऊंचाई पर हवा में झूल रही थी. उन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से नीचे उतारा गया.
यह भी पढ़ें: प्रीति जिंटा की टीम के खिलाड़ी ने किया कमाल, वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच में 54 गेंदों में ठोका ताबड़तोड़ शतक
आरोपी शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर ही सामने आया है. जिसमें रेस्क्यू टीम हेलीकॉप्टर के माध्यम से लड़की को सुरक्षित नीचे उतार रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.