Viral Video: एक ऑटो में सवार थे 27 लोग, पुलिस ने रोककर गिना तो लग गई भीड़

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 11, 2022, 05:35 PM IST

यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. लोग सोचकर हैरान हैं कि आखिर एक ऑटो में इतने सारे लोग फिट कैसे हुए. आप भी सोच रहे हैं तो देख डालिए वीडियो.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश यूं ही नहीं कहा जाता है. यहां कुछ भी हो सकता है. अब आप खुद ही सोचिए कि एक ऑटो में 27 लोग बैठ सकते हैं ? आप कहेंगे नहीं ऐसा कैसे हो सकता है ? लेकिन यह हुआ उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में. यहां एक ऑटोरिक्शा में 27 लोग सवार थे. पुलिस ने जब इस ऑटो को रोका तो वे देखकर हैरान रह गए. पुलिस ने एक-एक कर सबको नीचे उतारा, गिनती शुरू की तो वे कुछ समझ नहीं पाए. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें से कुल 27 सवारियां बैठी हुई थीं. अब सोचने वाली बात है कि ये सभी बैठे कैसे थे.

वीडियो में आप देखेंगे कि पुलिस ऑटो रोकती है फिर शुरू होती है 'ऑटो डाउनलोड' की प्रक्रिया एक के बाद एक कुछ छोटे कुछ बड़े सभी बाहर निकलते हैं और बाहर भीड़ सी जमा हो जाती है. नहीं यह तमाशा देखने के लिए कोई बाहरवाला नहीं था उनकी अपनी ही संख्या बाहर भीड़ का रूप लेने के लिए काफी थी.

यह भी पढ़ें: Viral Video: प्रेसवाले का वीडियो वायरल, मुंह से कपड़ों पर छोड़ता है फव्वारा

इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. रामेश्वर तिवारी ने लिखा, यह सब शिफ्ट में घर में सो लेते हैं जिस घर में तीन लोगों की जगह नहीं है वहां 13 रहते हैं चार कि जगह पर 27 चल सकते हैं और दोष देंगे कि मोदी महंगाई नहीं रोक रहे हैं रोजगार नहीं दे रहे हैं घर नहीं दे रहे हैं खाने का राशन नहीं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Animal Rain क्या होती है ? कैसे आसमान से बरसते हैं मेंढक, केकड़े और मछलियां ? 

जय श्री राम ने लिखा, अबे ऑटो है या ट्रेन. हम आम लोगों की नहीं सुन रहे, बेचारे ऑटो की सुन लो. बेचारे ऑटो की तो आज लिंचिंग हो गई. लोग हैरान हैं कि जिस ऑटो में चार भी ठसकर बैठते हैं उसमें ये 27 लोग कैसे फिट हुए.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Viral News in Hindi viral news viral content