डीएनए हिंदी: कंबोडिया के सिएम रीप शहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां पर एक 72 साल का बुजुर्ग व्यक्ति गलती से मगरमच्छ के बाड़े में गिर गया. जिसके बाद 40 मगरमच्छ बुजुर्ग व्यक्ति पर टूट पड़े. मगरमच्छों ने बुजुर्ग को नोंच-नोंच कर खून से लथपथ कर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मगरमच्छ ने जोर देकर बुजुर्ग को बाड़े के अंदर खींच लिया था.
सिएम रीप शहर के पास मगरमच्छों के कई फॉर्म हैं. बुजुर्ग व्यक्ति अपने फॉर्म पर गया था. इस दौरान उसने देखा कि एक मगरमच्छ ने अंडा दिया हुआ है. वह अंडे को एक क्लिप की मदद से हटाने लगा. इस बीच ही मगरमच्छ ने 72 साल के बुजुर्ग व्यक्ति को अंदर खींच लिया। जिसके बाद बाड़े में रह रहे 40 मगरमच्छों ने हमला बोल दिया.
यह भी पढ़ें- 'Tampon Tax' क्या होता है, क्या भारत में सेनेटरी पैड पर भी लगता है GST?
व्यक्ति का लगभग 70 फीसदी हिस्सा खा गए थे मगरमच्छ
मगरमच्छ बुजुर्ग व्यक्ति को नोंच-नोंचकर खून से लथपथ कर दिया. इसके साथ व्यक्ति का हाथ और पैर भी खा गए. मगरमच्छ व्यक्ति पर तब तक हमला करते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने बाड़े के अंदर से उस व्यक्ति के शरीर के टुकड़ों को बाहर निकाला. मगरमच्छों ने व्यक्ति का लगभग 70 फीसदी हिस्सा खा गए थे. पुलिस ने बताया कि बाड़ा इतना बड़ा था कि परिवार के दूसरे सदस्यों को उसे बचाने का मौका तक नहीं मिल पाया.
यह भी पढ़ें- कौन हैं सोहन रॉय, जो दहेज लेने वाले को नौकरी नहीं देते, अब कर्मचारियों को गिफ्ट किए 30 करोड़ रुपये
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
पुलिस ने बताया कि यहां पर इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है. 2019 में एक दो साल की बच्ची को भी मगरमच्छों ने मार डाला था. जानकारी के लिए बता दें कि अंगकोर वाट के प्रसिद्ध खंडहरों के प्रवेश द्वार शहर सिएम रीप के आसपास मगरमच्छ के कई फॉर्म हैं. यहां पर मगरमच्छों को बिजनेस के मकसद से पाला जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.