डीएनए हिंदी: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी एक बच्ची की चिट्ठी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है. इस चिट्ठी में बच्ची मंहगाई को लेकर अपना दुख दर्द बांटती नजर आ रही है. यह बच्ची कन्नौज के छिबरामऊ जिले की रहने वाली है. इसकी उम्र 6 साल बताई जा रही है और यह पहली कक्षा में पढ़ती है. कृति दुबे नाम की इस बच्ची ने पीएम को चिट्ठी लिख अपनी बेसिक समस्याएं बताईं और अपने कुछ साथियों की शिकायत भी की.
बच्ची ने चिट्ठी में लिखा, मेरा नाम कृति दुबे है. ऐसे कक्षा एक में पढ़ती हूं. मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है. यहां तक कि पेंसिल-रबड़ भी महंगी कर दी है और मैगी के भी दाम बढ़ा दिए हैं. मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है. बच्चे मेरी पेंसिल चुरा लेते हैं. बच्ची की बात सुनकर भले ही हंसी आए लेकिन उसने बहुत ही इमानदारी से अपनी बात रखी है.
यह भी पढ़ें: ओडिशा में दिखा Black Tiger, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
यह चिट्ठी पीएम मोदी के पते पर भेजी गई थी. बच्ची के पिता जो कि पेशे से वकील हैं उन्होंने खुद यह बात बताई. उन्होंने कहा, यह मेरी बेटी के मन की बात है. हाल में जब उसने पेंसिल खो दी थी तो उसकी मां ने उसकी बहुत डांट लगाई थी.
यह भी पढ़ें: छात्र को मिले 100 में से 151 नंबर, मार्कशीट देखकर बोला मैंने ऐसा क्या कर दिया भाई!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.