26 के पति ने 63 साल की पत्नी को किया प्रेग्नेंट, ऐसे किया ये कारनामा Video Viral

Written By पुनीत जैन | Updated: May 13, 2024, 08:44 PM IST

America Viral Video 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अनोखें कपल ने अपने माता-पिता बनने की जानकारी शेयर की है. वीडियो में कपल की ख़ुशी बस देखते ही बनती है.

जब घर में बच्चों की शादी की बात आती है तो घर वाले अपने बच्चो के लिए पर्फेक्ट मैच ढूंढ़ने की जिम्मेदारी लेते हैं. आमतौर पर घर वाले बच्चों के लिए उनकी उम्र के बराबर या एक-दो साल छोटे या बड़े पार्टनर ही देखना पसंद करते हैं. लेकिन अमेरिका से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ है जिसने इन सभी बातों को ठेंगा दिखा दिया है. वायरल वीडियो में एक दंपत्ति ने अपने माता-पिता बनने की खबर साझा की है लेकिन मजेदार बात तो ये है कि दोनों की उम्र में करीब 37 साल का फर्क है.

जानकारी के लिए मुताबिक, पत्नी की उम्र 63 साल है वहीं उसका पति केवल 26 का है. अमेरिका की रहने वाली 63 वर्षिय चेरिल और उनके पति कुरैन मककैन ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में चेरिल ने मां बनने की घोषणा की है.कपल का अपना परिवार बनाने का सपना अब जल्द ही साकार होने वाला है. 

वीडियो में महिला ने अपना पॉजिटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट भी शेयर किया है. इसके बाद उसने बताया कि वह करीब 1 हफ्ते पहले वह सेरोगेट प्रेग्नेंट हुई है. 


इस वीडियो को @therealoliver6060 नाम के एक हैंडल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर शेयर किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ने अपने बच्चे के दिल की धड़कन भी सुनी है. जिसके बाद वह सेरोगेट की जांच कराने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं. चेरिल कहती है, 'हम बहुत उत्सुक हैं'.

वीडियो में कुरैन स्कैन की तस्वीरें भी दिखाते हैं और कहते हैं 'मैं इंतजार नहीं कर सकता. मैं बहुत खुश हूं कि मैं पापा बनने वाला हूं. आखिरकार उनका अपना परिवार खुद का परिवार होगा. हम अपना परिवार शुरू कर रहे हैं'. 

इनके इस वीडियो को देखने के बाद लोग हक्का-बक्का रह गए और इस पर कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'ये कैसे संभव है', तो दूसरे यूजर ने लिखा 'मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा', तो तीसरे ने लिखा 'हो ही नहीं सकता'. वहीं कई लोगों ने खबर पर खुशी जताते हुए कपल को बधाई भी दी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.