शरीर पर लकवा, 65 साल की उम्र, फिर भी 200 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकला बुजुर्ग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 07, 2023, 06:44 PM IST

old man Walking Trip

बुजुर्ग रामदास लकवा ग्रस्त होने के बावजूद रोजाना 20 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं. वह मध्य प्रदेश के करीला माता मंदिर दर्शन करने जा रहे हैं.

डीएनए हिंदी: हाथ में धार्मिक झंडा और बदन पर सिर्फ एक कपड़ा पहनकर पदयात्रा करते देख इस बुजर्ग का हर कोई मुरीद हो गया है. बुजुर्ग के आधे शरीर को लकवा मारा हुआ है. जिसमें इनका एक हाथ और पैर ठीक से काम नहीं करता. उसके बावजूद 65 साल बुजुर्ग 200 किलोमीटर की पैदल पद यात्रा पर निकला है. वह इसे माता करीला का चमत्कार बता रहे हैं.

दरअसल, बुंदेलखंड़ के सागर के रहने वाले बुजुर्ग रामदास का कहना है कि करीला माता ने उन्हें नया जीवन दान दिया है. वह गढ़ाकोटा ब्लॉक के मोटार गांव में रहते हैं. रामदास का कहना है कि कुछ दिन पहले उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी. उनका एक साइड के हाथ-पैर ने अचानक काम करना बंद कर दिया था. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें लकवा मारा है. बुजुर्ग ने प्रार्थन की कि अगर वी ठीक हो जाएंगे तो पैदल करीला माता के दर्शन करने आएंगे.

ये भी पढ़ें- छत्तसीगढ़ में 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का खुलासा, ED ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार 

धूप में भी रोजाना 20 किमी पैदल चल रहा बुजुर्ग
कुछ दिन इलाज कराने के बाद रामदास की तबीयत में सुधार हो गया और हाथ-पैर कुछ हद तक काम करने लगे. इसके बाद बुजर्ग ने पूरा इलाज कराने की बजाए अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए 200 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू कर दी. वह धूप हो या बरसात अपनी यात्रा को नहीं रोक रहे हैं. 

रामदास लकवा ग्रस्त होने के बावजूद दिन भर में 20 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. वह चिलचिलाती धूप में भी पैदल करीला माता के दर्शन के लिए चलते ही जा रहे हैं. करीला माता मंदिर मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में स्थित है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.