7 बच्चों को बैठाकर ट्यूशन छोड़ने निकले शख्स का वीडियो वायरल, पुलिस ने लगा दी क्लास

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 27, 2023, 07:47 PM IST

Mumbai Viral Video on social media trending news hindi

Viral Video: 7 बच्चों को स्कूटी पर बैठा कर ले जा रहे शख़्स का वीडियो सामने आया है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो चर्चा का विषय बना रहता है. इसी तरह एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है. जिसमें एक शख्स एक्टिवा स्कूटी पर 7 बच्चों को बैठाकर ले जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई का रहने वाला एक शख्स एक्टिवा पर अपने 4 बच्चों और पड़ोसियों को 3 बच्चों को लेकर ट्यूशन छोड़ने जा रहा था. मुनव्वर शाह नाम का यह शख्स नारियल की दुकान चलाता है. सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो चार-पांच दिन पहले का बताया जा रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति  ने मुंबई पुलिस और जिम्मेदार अधिकारियों को टैग किया है. 

ये भी पढ़ें- Mamta Banerjee का हेलीकॉप्टर भारी बारिश में क्रैश होने से बचा, एयर फोर्स स्टेशन पर करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

 

स्कूटी पर 7 बच्चों को बैठाया 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मुनव्वर शाह ने स्कूटी पर 7 बच्चे बैठा रखे हैं. जिसमें उसने 2 बच्चों को आगे खड़ा कर रखा है और 3 बच्चों को पीछे बैठाया हुआ है. दो बच्चे स्कूटी पर लटके हुए हैं. वीडियो देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर कोई हादसा होता तो इसमें बच्चों की जान तक जा सकती थी.  वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ आईपीसी की धारा 308 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.