डेटिंग के चक्कर में फंसा 79 साल का बुजुर्ग, लुट गए 17 लाख

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 13, 2022, 10:55 AM IST

शिकायतकर्ता बुजुर्ग का कहना है कि उसके फोन पर किसी लड़की का कॉल आया था. उसका कहना था कि वह डेटिंग ऐप के जरिए लड़कियों से दोस्ती कर सकता है.

डीएनए हिंदी: पुणे में वरजे मालवाड़ी पुलिस ने एक शख्स को 79 साल के एक बुजुर्ग के साथ ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस शख्स ने ऑनलाइन डेटिंग ऐप्पलिकेशन के जरिए इस बुजुर्ग शख्स के साथ 17 लाख 10 हजार रुपये की धोखाधड़ी की. पॉपुलर नगर के रहने वाले बुजुर्ग शख्स ने 10 नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने दिसंबर 2021 से जून 2022 तक कई ट्रांजैक्शन के जरिए आरोपी को करीब 17 लाख रुपए ट्रांसफर किए.

शिकायतकर्ता बुजुर्ग का कहना है कि उसके फोन पर किसी लड़की का कॉल आया था. उसका कहना था कि वह डेटिंग ऐप के जरिए लड़कियों से दोस्ती कर सकता है. इसके बाद उसके फोन पर एक लड़की की तस्वीर भेजी गई और पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया. फोन करने वाला लगातार रकम बढ़ाता गया और शिकायकर्ता को एक बार भी शक नहीं हुआ वह भी बिना सवाल-जवाब पैसे भेजता रहा. बड़ी रकम भेज देने के बाद उसे महसूस हुआ कि उसके साथ कोई ठगी हो रही है.

यह भी पढ़ें: Steve Jobs की पुरानी चप्पल हो रही है नीलाम, अब तक लग चुकी है लाखों की बोली

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral news Viral News in Hindi viral content