अरबपति परिवार की 9 साल की बेटी बन गई संन्यासी, आपको भी हैरान कर देगी वजह

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 18, 2023, 11:48 AM IST

हीरा कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाली देवांशी ने कभी कोई फिल्म नहीं देती है. परिवार की गिनती बड़े कारोबारियों में होती है.  

डीएनए हिंदीः खेलने-कूदने की उम्र में 9 साल की एक बच्ची संन्यासी हो गई है. उसके पिता की गिनती बड़े हीरा कारोबारियों में होती है. मूल रूप से राजस्थान के सिरोही जिले के मालगांव की देवांशी धनेश संघवी के संन्यासी होने से सभी हैरान हैं. जानकारी के मुताबिक आचार्य विजय कीर्तियशसूरि की सानिध्य में 18 जनवरी को सूरत में सुबह 7 बजे संयम जीवन अंगीकार कर लिया. उसके पिता धनेश सांघवी हैं. वे मोहन संघवी के इकलौते बेटे हैं, जो संघवी एंड संस के पितामह हैं. उनका हीरे का बड़ा कारोबार है.  

अरबों का है कारोबार
जानकारी के मुताबिक धनेश सांघवी की कंपनी संघवी एंड संस गुजरात की सबसे पुरानी हीरा बनाने वाली कंपनियों में शुमार है. इसकी जिसकी दुनिया भर में ब्रांच हैं. देवांशी की बहन काव्या पांच साल की हैं. देवांशी सांघवी ने 367 दीक्षा कार्यक्रमों में भाग लिया था. इसके बाद उसका मन संन्यास लेने के लिए प्रेरित हुआ. देवांशी ने 357 दीक्षा दर्शन, 500 किमी पैदल विहार, तीर्थों की यात्रा व जैन ग्रन्थों का वाचन किया है। यानी देवांशी के मन में वैराग्य की भावना पहले से ही थी.

ये भी पढ़ेंः क्या इंतजार में हैं एलियन? ऋतिक रोशन की तरह कोई बुलाएगा और तब 'जादू' करेगा फोन?  

कभी नहीं देखी फिल्म
देवांशी के पारिवारिक मित्रों का कहना है कि उसने कभी टीवी और फिल्में नहीं देखीं। कभी किसी रेस्तरां में नहीं गई. देवांशी संगीत में पारंगत है. इतना ही नहीं उसने स्केंटिग, भरतनाट्यम, योगा सीखा है. वह हिंदी और गुजराती के साथ ही संस्कृत, मारवाड़ी व अंग्रेजी भाषाएं जानती है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Devanshi Sanghvi monkhood Sanghvi and Sons surat Trending News