डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर दुनियाभर से न जाने कितने वीडियो वायरल होते रहते हैं. एक स्कूल से सामने आए वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है. वीडियो में कुछ लड़कियां एक साथ लंगड़ाते हुए दिखाई देती है. अजीब व्यवहार करती लड़कियों को देखकर सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल भी किया जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि यह मामला कहां का है और लड़कियां अचानक ऐसे क्यों करने लगीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला केन्या से सामने आया है. यहां के काकामेगा काउंटी में हाई स्कूल की लगभग 95 छात्राओं के साथ कुछ अजीब हुआ. एक साथ इन लड़कियों के शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह पैरालाइज हो गया है. सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में लड़कियों को लगड़ाकर चलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को देखते ही लोग हैरान रह गए कि अचानक से इतनी सारी लड़कियों को क्या हो गया.
इसे भी पढ़ें- 'UNSC में भारत स्थायी सदस्यता का हकदार' रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने खुलकर किया समर्थन
टेस्ट के लिए भेजे गए लड़कियों के ब्लड सैंपल
काकामेगा काउंटी के स्वास्थ्य सीईसी बर्नार्ड वेसोन्गा ने इस वायरल वीडियो के विषय पर मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ऐसी बीमारी की वजह समझने की कोशिश की जा रही है. जिसके लिए लड़कियों के ब्लड, यूरीन और स्टूल के सैंपल कलैक्ट किए गए हैं. इन्हें टेस्ट के लिए भेजा गया है लेकिन अभी तक इस बीमारी की सही वजह नहीं पता चल पाई है.
इसे भी पढ़ें- World Cup 2023: शुभमन गिल को हुआ डेंगू, टीम इंडिया को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेलना मुश्किल
पहले भी सामने आई है इस तरह की घटना
इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. माना जाता है कि इस तरह की समस्या मास हिस्टीरिया की वजह से होती है. मास हिस्टीरिया एक ऐसी समस्या है जब किसी ग्रुप के लोग एक साथ अचानक असामान्य व्यवहार करने लगते हैं. उसमें एक जैसे स्वास्थ्य लक्षण या विचार और भावनाएं दिखाई देती हैं. एक्सपर्ट मानते हैं कि मास हिस्टीरिया एक प्रकार का कन्वर्जन डिसऑर्डर या मानसिक स्थिति है. ये एक तरह का मेंटल डिसऑर्डर या साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम है. एक्सपर्ट का कहना है कि जब कोई व्यक्ति मानसिक तौर पर परेशान होता है तो अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहता है. जिसके बाद असामान्य हरकतें करता है. इसमें एक व्यक्ति को ऐसा करते देख दूसरा, तीसरा और कई लोग असामान्य हरकतें कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए