जरा सोचिए, अगर आप किसी गली से गुजरें और वहा एक असली ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी नजर आए, तो आप क्या सोचेंगे? केरल के कोझिकोड में एक शख्स ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. इस क्रिएटिव कलाकार ने अपने घर के कैंपस की दीवार को ऐसी शानदार ट्रेन जैसा लुक दिया है कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर इस घर का वीडियो धूम मचा रहा है और लोग इसे देखकर दंग हो रहे हैं.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने अपनी रिटेनिंग वॉल को इस तरह से सजाया है कि वो पूरी ट्रेन के इंजन और कोचों जैसी लगती है. पहली नजर में कोई भी धोखा खा सकता है कि यह दीवार है या असली ट्रेन. इस अनोखे और क्रिएटिव डिजाइन ने सिर्फ आसपास के लोगों को ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के लोगों को भी चौंका दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस दिलचस्प वीडियो को ट्विटर हैंडल @Ananth_IRAS पर शेयर किया गया है और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. साथ ही, 3.2 हजार से ज्यादा लाइक्स के साथ यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. कमेंट्स भी काफी मजेदार हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इस घर में रेलवे का कोई बड़ा अफसर जरूर रहता होगा', जबकि दूसरे ने मज़ाक में कहा, 'इस ट्रेन में चढ़ने के लिए टिकट कहां से मिलेगा?'
यह भी पढ़े- Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस पर बोले राहुल गांधी, 'आरोपियों को बचाने की हो रही कोशिश'
क्रिएटिविटी की ताकत
इस वीडियो से ये साबित हो गया है कि क्रिएटिविटी की कोई हद नहीं होती. एक साधारण सी दीवार को ट्रेन जैसा लुक देकर इस व्यक्ति ने साबित कर दिया कि अगर आपके पास टेलेंट और थोड़ा सा जुनून हो, तो आप कुछ भी कर सकते हैं. यह अनोखी डिजाइन हमे सिखाती है कि कैसे मामूली चीजों को खूबसूरत बना दिया जा सकता है तो अगली बार जब आप किसी दीवार को देखें, तो क्या पता उसमें आपको एक ट्रेन, बस या कुछ और नजर आने लगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से