Video Viral: रामभद्राचार्य की फटकार पर अभिनव अरोड़ा ने दिया जबाब, दर्ज कराई FIR

Written By राजा राम | Updated: Oct 28, 2024, 01:06 PM IST

बाल संत अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में जगद्गुरु रामभद्राचार्य उन्हें मंच पर डांटते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद अब अभिनव ने अपनी सफाई पेश की है.

आध्यात्मिक वक्ता और बालकथा वाचक अभिनव अरोड़ा पिछले कुछ दिनों से एक वायरल वीडियो के कारण चर्चा में हैं. जिसमें जगद्गुरु रामभद्राचार्य उन्हें मंच पर डांटते हुए नजर आ रहे हैं. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर अभिनव को जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. वीडियो में दिखाया गया कि जगद्गुरु ने मंच पर अरोड़ा को डांटकर नीचे जाने के लिए कहा, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर फैल गया. अब इस पूरे मामले पर अभिनव ने भी अपना पक्ष रखते हुए अपनी सफाई दी है.

वीडियो के पीछे की सच्चाई
वायरल वीडियो के बारे में अभिनव ने कहा कि यह एक पुराना वीडियो है, जो वृंदावन का है और डेढ़ साल पुराना है. सोशल मीडिया पर इसे प्रतापगढ़ का बताया जा रहा था, लेकिन ये पूरी तरह से गलत है. मीडिया एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए अभिनव ने बताया कि क्या कभी आपके माता-पिता या गुरु ने आपको डांटा नहीं है? अगर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मुझे डांट भी दिया तो इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? उन्होंने आगे कहा कि उस घटना के बाद  जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मुझे अपने कमरे में बुलाकर आशीर्वाद भी दिया था.  


यह भी पढ़ें : Guru Shukra Yuti 2024: इस साल दिवाली पर बनेगा गुरु और शुक्र देव समसप्तक योग, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत


 

'डांट भी आशीर्वाद है'
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से परेशान अभिनव ने मथुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. एफआईआर दर्ज करवाने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि ट्रोलर्स और यूट्यूबर्स ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की. उन्होंने यह भी कहा, जगद्गुरु रामभद्राचार्य की डांट में भी प्रेम छिपा हुआ है, और मैंने उसे आशीर्वाद की तरह स्वीकार किया. अभिनव ने बताया कि लोगों द्वारा लगातार ट्रोल किए जाने के कारण वो स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Edge Stream (@edge.stream)


जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बयान


जब मीडिया ने इस वीडियो पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य से प्रतिक्रिया ली, तो उन्होंने कहा, अभिनव अरोड़ा मूर्ख लड़का है. उसने मंच पर शिष्टता नहीं दिखाई और वीडियो बनाने लगा. उन्होंने आगे कहा कि  मैंने उसे वृंदावन में भी डांटा था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.