डीएनए हिंदी: Afghanistan से एक कुत्ते की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इसकी कहानी ही कुछ ऐसी है कि आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी. 22 जून को earthquake के जोरदार झटकों ने अफगानिस्तान में तबाही मचाई थी. हजारों लोग मारे गए और कई हजार घायल हुए. जानमाल के नुकसान के साथ कई लोगों के घर भी तबाह हुए. इन्हीं टूटे-फूटे घरों के बीच लोगों ने देखा कि एक कुत्ता रोज एक जगह पर आकर रुक जाता था और कुछ ढूंढने की कोशिश करता था.
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी मिली कि जिस घर का यह कुत्ता था उस परिवार के सभी सदस्य मारे जा चुके हैं. पड़ोसियों ने कहा कि उन्होंने कुत्तो को खाना खिलाया, उसका खयाल रखा लेकिन वह रोज घर की तरफ लौटता है और जर-जर हो चुके घर को देखता है. यह अफगानिस्ता के Gayan इलाके का Ochki गांव है.
यह भी पढ़ें: Viral: नेता जी को जिता दिया तो फ्री मिलेगा दूध-अंडा, फॉरेन ट्रिप और न जाने क्या-क्या, मजेदार पर्चा वायरल
कुत्ते की वायरल तस्वीरें देखकर लोग बेहद दुखी हैं और मालिक के प्रति उसके प्यार को देखकर इमोशनल हो रहे हैं. शगूफा नाम की एक यूजर ने लिखा, कुत्ते की तस्वीर दिल तोड़ने वाली है. जीशान ने लिखा, कितना दुखद...उम्मीद है कि लोग इस कुत्ता का खयाल रखेंगे.
यह भी पढ़ें: Funny Photos: इन तस्वीरों को देखकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट, एक से बढ़कर एक है हर आइटम