बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद लड़की ने भेजी ऐसी चीज, देखकर उड़ गए होश

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 21, 2023, 07:02 PM IST

Breakup Story Hindi 

Viral News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को देख कर लोग खूब मजे ले रहे हैं. आइए जानते हैं कि वायरल पोस्ट (Viral Post) में क्या है.

डीएनए हिंदी: प्रेमियों की कई कहानियां आपने इससे पहले सुनी और पढ़ी होंगी. कई बार आपने पढ़ा होगा कि ब्रेकअप के बाद लोग एक दम टूट जाते हैं. कुछ लोग तो डिप्रेशन तक का शिकार हो जाते हैं. यहां हम आपको ब्रेकअप के बाद की एक मजेदार स्टोरी बताने जा रहे हैं. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आइए जानते हैं कि इस स्टोरी में क्या है. 

ट्विटर पर व्हाट्सएप चैट का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में दो तस्वीरें लगी हुई हैं. एक तस्वीर में व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट है और दूसरे में कूड़े के पैकेट का डब्बा दिख रहा है. व्हाट्सएप चैट में लिखा है कि तुम्हें इंस्टामार्ट से कुछ भेजा है, फिट न आए तो बताना. बड़ा भेज दूंगी. इस पोस्ट को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा कि देखो मेरे रूममेट की एक्स गर्लफ्रेंड ने उसे क्या भेजा है, मेरी तो हंसी नहीं रुक रही है.


ये भी पढ़ें: WhatsApp New Update: वॉट्सऐप ने लॉन्च किया न्यू अपडेट 1-2 नहीं, इतने लोगों को एक साथ कर सकेंगे वीडियो कॉल

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट

व्हाट्सएप चैट का यह स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, स्विगी इंस्टामार्ट ने भी मजा लेते हुए इस पोस्ट पर कमेंट किया है. जिसे पढ़कर लोग खूब मजे ले रहे हैं. दरअसल, स्विगी ने लिखा कि हम आपको बैंडेज भेज देते लेकिन इतने बड़े जख्म के लिए तो वह छोटा पड़ेगा. 

 

वायरल ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन

ट्विटर पर वायरल हो इस ट्वीट पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं. अब तक इस पोस्ट को 7 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और 15 हजार लोगों ने इसे पसंद किया है. जबकि हजारों लोगों ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने लिखा कि इससे ज्यादा बेज्जती वाला काम नहीं हो सकता है. एक यूजर ने कमेंट किया कि भाई मैं भी अपनी जिंदगी में एक बार ऐसा काम जरूर करना चाहता हूं. एक अन्य यूज़र लिखते हैं कि मुफ्त में गार्बेज बैग मिल गया और क्या चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.