प्रदूषण के बाद भूकंप ने छुड़ाए दिल्ली वालों के पसीने, यूजर्स बोले - हमें मार दो, हमें जिंदा नहीं छोड़ो

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 09, 2022, 05:08 PM IST

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटकों के बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़

बीती रात दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे यहां के लोग काफी सहमे हुए नजर आए.

डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए लगातार बिगड़ती एयर क्वालिटी ने जीना मुहाल कर ही दिया है. साथ ही हालिया भूकंप ने लोगों को और सहमा दिया है. इस भूकंप की 5.6 तीव्रता बताई जा रही है. भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. लोग मौजूदा गंभीर माहौल को लाइट करने के लिए अपने क्रिएटिव मीम्स शेयर कर रहे हैं. बुधवार को सुबह जब लोगों की नींद खुली तो उन्होंने ट्विटर यूजर्स के मजेदार मीम्स देखने को मिले.

इतना ही नहीं कई यूजर्स ने भूकंप के प्रभाव को दिखाते हुए ट्विटर पर कई वीडियो भी साझा किए. एक वीडियो में राष्ट्रीय राजधानी में 5.6 तीव्रता के भूकंप के कारण एक छत का पंखा जोर से हिल गया. 

यह भी पढ़ें: एडमिट कार्ड पर स्टूडेंट की जगह छपी सनी लियोनी की बोल्ड फोटो

यहां देखें यूजर्स के मीम्स

यह भी पढ़ें: Video: नाचा-कूदा लेकिन फिर भी नहीं मानी पत्नी, आखिर में उल्टा लटक गया तोता 

एक यूजर ने लिखा,  "दिल्ली में बड़े झटके महसूस किए गए. यह डरावना था. जब आप हॉरर फिल्म देख रहे होते हैं तो यह बहुत डरानाव लगता है."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral news Viral News in Hindi viral content