डीएनए हिंदी: अलास्का एयरलाइंस के एक विमान को ओरेगॉन में बहुत बड़ा हादसा होते होते रह गया. हजारों फीट की ऊंचाई पर विमान उड़ रहा था जब अचानक ही एक खिड़की का शीशा टूटकर हवा में उड़ गया. इसके बाद सभी यात्रियों की सीट पर ऑक्सीजन मास्क लटकने लगा और वीडियो में भी यह नजर आ रहा है. घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इस विमान में 174 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे. अच्छी बात यह है कि विमान में मौजूद सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं और फ्लाइट की सेफ लैंडिंग भी करा ली गई. फ्लाइट कंपनी का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और अगर किसी तरह की लापरवाही हुई तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
विमान की खिड़की के शीशा टूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फ्लाइट में मौजूद ही किसी यात्री ने यह वीडियो शेयर किया है. खिड़की का शीशा उड़ जाने की वजह से सभी यात्री काफी डर गए थे. इस दौरान क्रू मेंबर्स यात्रियों से शांत रहने की अपील करते नजर आए और फ्लाइट को अलास्का एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया. विमान पोर्टलैंड (ओरेगन) से कैलिफोर्निया के ओंटारियो जा रहा था. हादसा अलास्का एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1282 में हुआ.
यह भी पढ़ें: बच्चे के साथ सुसाइड कर रही थी महिला, सही समय पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने बचा ली जान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
विमान की खिड़की का शीशा उड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्स पर यूजर्स इसे विमानन कंपनी की बहुत बड़ी लापरवाही बता रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि अच्छी बात है कि कोई बड़ा हादसा होने से बच गया और सब लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. विमान कनाडा के ओंटारिया जा रहा था लेकिन आपात लैंडिंग अलास्का एयरपोर्ट पर ही करानी पड़ी. विमान में सवार किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है.
अलास्का एयरलाइंस ने जारी किया बयान
विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग एयरप्लेन्स की ओर से भी बयान जारी किया गया है. बयान के मुताबिक, 'हमें अलास्का एयरलाइंस की फ्लाइट #AS1282 से जुड़ी घटना के बारे में जानकारी है. हम ज्यादा जानकारी जुटाने का काम कर रहे हैं. हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है. बोइंग की एक तकनीकी टीम जांच में सहयोग करेगी. यात्रियों की सुरक्षा के मुद्दे को हम बहुत गंभीरता से लेते हैं.'
यह भी पढ़ें: Chennai News: चेन्नई की आईटी कंपनी ने 50 कर्मचारियों को गिफ्ट की कार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.