इस जगह से अचानक से गायब हो गए 20 हजार लोग, आती हैं डरावनी आवाजें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 24, 2023, 10:01 PM IST

Alaska Triangle

Mysterious Place: दुनिया के लिए ये जगह रहस्य बनी हुई है. यहां पर सालों पहले गायब हुए लोगों का अभी तक पता नहीं चला है. आइए जानते हैं कि यह रहस्यमयी जगह कहां है...

डीएनए हिंदी: ‘अलास्का ट्रायंगल' के रहस्य की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है. यह जगह यूएफओ, भूतों और बिगफुट के कथित तौर पर देखे जाने के साथ-साथ 20 हजार से अधिक लोगों के अचानक गयाब होने को लेकर भी जाना जाता है. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा और सरकार ने हाल के वक्त में यूएफओ और एलियन जैसी घटनाओं के प्रति अपनी दिलचस्पी दिखाई है. डिस्कवरी चैनल की एक नई डॉक्यूमेंट्री में कुछ सबसे रहस्यमय यूएफओ देखे जाने के चश्मदीदों का एक इंटरव्यू लिया गया है.

डिस्कवरी चैनल डॉक्यूमेंट्री के अनुसार,  कुछ सबसे रहस्यमय यूएफओ देखने वाले लोगों से उन्होंने बात की है. जिसमें से वेस स्मिथ नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने बहुत अजीब ट्रायंगुलर वस्तुएं देखीं, वे किसी भी ज्ञात एयरक्राफ्ट की तरह नहीं चलती थीं. कम ऊंचाई पर उड़ने वाले रहस्यमयी यान पूरी तरह से शांत थे और यहां तक कि ड्रोन जैसी गड़गड़ाहट भी नहीं कर रहे थे. इसके साथ उन्होने कहा कि ये ऐसा था, जैसे आपको जो कुछ भी सिखाया गया है, वो सब ओझल हो गया हो. क्योंकि ये कैसे संभव हो सकता है.

ये भी पढ़ें:  'राक्षसी गुड़िया' को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अफसर ने बताई यह वजह   

कैमरे में कैद किया गया यूएफओ (UFO) 

अलास्का में रहने वाले एक अन्य शख्स माइकल डिलन ने अपने कैमरे में रहस्यमय विमान को कैद किया था. उन्होंने दावा किया कि वह एयरक्राफ्ट कथित तौर पर यूएफओ की तरह था. इसके साथ उन्होंने कहा कि ये साफ था कि हम जिस चीज के गवाह बने, वो कोई प्राकृतिक घटना नहीं थी. कोई इंसानी शरीर उस गति से किसी चीज को उड़ा ही नहीं सकता. यहां पर आपको UFO को लेकर बता दें कि सैकड़ों सालों से लोग इस तरह का दावा कर रहे हैं कि उन्होंने UFO यानी उड़न तश्तरी जैसी चीजें देखीं. कई बार दावे होने की वजह से इन बातों पर खूब रिसर्च और चर्चा भी होती रहती है.

ये भी पढ़ें: पेरेंट्स को आई ऐसी नींद कि बच्चे को खा गए चूहे, 50 जगहों पर नजर आया जख्म

1970 के बाद गायब हुए हैं 20 हजार लोग 

साउथ में एंकोरेज और जूनो से लेकर उत्तरी तट पर उटकियागविक के बीच कम आबादी वाले इलाके में 20 हजार से अधिक लोग गायब हो चुके हैं. इन लोगों के गायब होने का कारण चुंबकीय विसंगतियां, बिगफुट जैसा प्राणी वेंडीगो और यूएफओ बताया जाता है. गायब हुए लोगों की तलाश करने वाले लोगों ने दावा किया है कि यहां अचानक रास्ता भूल जाते हैं और कई तरह के आवाजें भी आती हैं. कुछ लोगों का मनाना है कि यहां भूतों की आवाजें सुनाई देती हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए