Alwar News: भेड़ की पूंछ ने करा दिया दंगा, दो समुदायों के बीच हुई बंपर मारपीट में 20 लोग घायल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 03, 2023, 04:13 PM IST

Alwar Clash

Alwar Clash News: अलवर में भेड़ की पूंछ काटने को लेकर दो समुदायों में जमकर मारपीट हो गई. इस मारपीट में कुल 20 लोग घायल हो गए हैं.

डीएनए हिंदी: राजस्थान के अलवर में दो समुदायों के बीच मारपीट (Alwar Clash) हो गई. इस मारपीट में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. अब इस मारपीट की वजह सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, भेड़ की पूंछ की वजह से दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. बताया गया कि भेड़ की पूंछ काटने को लेकर पहले बहसबाजी हुई फिर मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते 40-50 लोग लाठी-डंडे लेकर मैदान में उतर गए. 

बताया गया है कि अलवर की नौगांवा तहसील के नारथला गांव में यह झगड़ा हुआ है. यहां मुस्लिम समुदाय और दलित समुदाय के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, सोहनलाल अपनी भेड़ और बकरियां चराने लालदास मंदिर के पास गए थे. वहीं पर इमरान का बेटा असलम और इमरान का भाई भी बकरी चरा रहा था. सोहनलाल की एक भेड़ इमरान की ओर चली गई. आरोप है कि इमरान ने एक भेड़ की पूंछ काट दी.

यह भी पढ़ें- Road Trip पर टॉयलेट करने रुका और बीवी को भूला, 150 Km जाने के बाद आई याद

दर्जनों लोग हुए घायल, दर्ज हुआ केस
पूंछ काटने को लेकर ही दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी शुरू हुई. जब सोहनलाल के परिजनों ने विरोध जताया तो इमरान और उसके घरवालों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जातिसूचक शब्द कहे. मामला और बढ़े तो इमरान की ओर से 40-50 लोग आए और सोहनलाल के घर पर हमला बोल दिया. फिर दोनों ओर से पत्थरबाजी हुए, लाठी-डंडे चले और घंटों तक मारपीट हुई. इस झगड़े में लगभग 20 लोग घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- 36 साल पहले क्या थी एक रुपए किलो गेहूं की कीमत? 1987 का ये बिल देखकर हिल जाएगा दिमाग 

इस मामले को लेकर पुलिस में भी शिकायत की गई है. भीम सेना के जिलाध्यक्ष नवल सिंह का कहना है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. नौगावां के थानाधिकारी सुनील टांक ने बताया कि अब दोनों पक्षों का झगड़ा शांत हो गया है. उनके मुताबिक, शांतिभंग के मामले में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.