उत्तर प्रदेश के अमेठी से रेलवे का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ लोग ट्रेन के इंजन को धक्का देते नजर आए फिर क्या था, किसी ने ये वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया शेयर कर दिया. कुछ देर में ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. जिसके बाद लोग इस हैरान कर देने वाले वीडियो को देखते ही कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे. वहीं, इस वीडियो को लेकर राजनीति भी गर्म हो गई. कांग्रेस ने वीडियो के जरिए अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी पर निशाना साधा.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि डीपीसी ट्रेन पटरियों के बीच में खड़ी है, जिसे रेलवे के कर्मचारियों द्वारा धक्का देकर आगे बढ़ाया जा रहा है. आपने कार, बस जैसी गाड़ियों में धक्का लगाते हुए तो जरुर देखा होगा लेकिन ट्रेन में धक्का लगाते लोगों को देखकर हर कोई हैरान रह गया. वीडियो में यह भी देखा गया कि रेलवे फाटक के पास ख़राब हुए इंजन की वजह से काफी लोग आसपास मौजूद हैं, जो रेलवे की ऐसी हालत देखकर चुटकी ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: 'पहले घोटाला, अब नहीं, कांग्रेस का कौन सा चेहरा सही माने?' Arvind Kejriwal के समर्थन पर BJP ने मारा ताना
जानिए पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरा मामला अमेठी के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का है. यहां पर सुल्तानपुर की तरफ से अधिकारी डीपीसी ट्रेन से लखनऊ की तरफ जा रहे थे. वापस लौटते समय गुरुवार देर शाम करीब सात बजे के करीब अचानक इंजन फेल हो गया। जिसकी खबर कंट्रोल को दी गई. जिसके बाद रेलवे के कर्मचारियों द्वारा डीपीसी ट्रेन को धक्का मारकर मेन लाइन से हटाकर लूप लाइन में लाया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरएस शर्मा ने बताया कि डीपीसी ट्रेन जिस पर अधिकारी बैठकर निरीक्षण करते हैं, वो निहालगढ़ स्टेशन के आउटर पर खराब हो गई थी. इसके बाद रेलवे के कर्मचारियों के द्वारा धक्का मारकर स्टेशन पर लाया गया और बाद में उसकी कमी को सुधारने के बाद रवाना कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: CBSE ने 20 स्कूलों पर गिरा दी गाज, रद्द कर दी मान्यता, जानिए क्या है इस बड़ी कार्रवाई का कारण
वायरल वीडियो पर लोगों ने ली मौज
इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने लिखा कि भाई, ऐसा नजारा पहले नहीं देखा होगा, यूपी में कुछ भी हो सकता है तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं सत्ता की पूरी पोल खोल देती हैं. इस वीडियो को सपा और कांग्रेस ने भी शेयर किया गया. सपा चीफ अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा,'रेल मंत्री को तुरंत बुलवाओ, उनसे भी धक्का लगवाओ. लगता है भाजपा की ‘डबल इंजन की सरकार’ में आज इलेक्टोरल बॉण्ड का ईंधन नहीं पड़ा तभी अमेठी के निहालगढ़ क्रॉसिंग पर लोग धक्का लगाने पर मजबूर हैं.' वहीं, यूपी कांग्रेस ने इस वीडियो के साथ कहा,'चंदा मामा मोदी जी की ‘धक्का मार’ ट्रेन. अभी तक आपने बस, कार में धक्का लगाते हुए देखा था लेकिन अब देश के कथित विश्व गुरु चंदा मामा मोदी जी के राज में ट्रेन में धक्का लगाते हुए भी देख लीजिए. वीडियो एक्सिडेंटल सांसद स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी का है. ट्रेन के इंजन में लोग धक्का लगा रहे हैं. पूरी उम्मीद है कि चंदा मामा इस ‘धक्का मार’ ट्रेन का भी श्रेय खुद लेंगे और एक्सिडेंटल सांसद स्मृति ईरानी अमेठी में अपनी चुनावी रैलियों में इसकी खूबियां गिनाएंगी.'
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.