डीएनए हिंदी: पंजाब के अमृतसर शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक ई-रिक्शा पुलिस की नाक के नीचे से भागने लगता है. इसके बाद पुलिस ने कई बार कोशिश की, बाइक से खदेड़ा लेकिन ई-रिक्शा को पकड़ नहीं पाए. इस पूरे वीडियो में पुलिसकर्मी, ई-रिक्शा के ड्राइवर को लगातार रुकने के लिए भी कह रहा था लेकिन वह रुका नहीं. आखिर में ई-रिक्शा एक पतली गली में घुस गया और ड्राइवर चलते ई-रिक्शा से कूदकर फरार हो गया. इस रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
यह वीडियो गगनदीप सिंह नाम के एक पत्रकार ने शेयर किया है. गगनदीप ने लिखा है कि पंजाब पुलिस ने लाख कोशिशें कर लीं लेकिन ई-रिक्शे को पकड़ नहीं पाए. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चौराहे पर सिग्नल रेड होने के बावजूद रिक्शा रुक नहीं रहा था, उसने एक बाइक में टक्कर भी मार दी थी. पुलिसकर्मी ने उसे रुकने को कहा तो ई-रिक्शा चालक ने रफ्तार बढ़ा दी. पहले तो पुलिसकर्मी उसके पीछे पैदल ही भागा. उसके बाद अपनी बाइक से उसका पीछा किया.
यह भी पढ़ें- ये महिला किसान बिकिनी में करती है खेती, लोग भड़के तो बोली 'मेरी मर्जी'
हार गई पुलिस, ई-रिक्शा ड्राइवर निकला सिकंदर
ई-रिक्शा के पीछे बाइक चलाते-चलाते पुलिसकर्मी उसे बार-बार रुकने को कह रहा था. ई-रिक्शा ड्राइवर भी अपनी बात कहता जा रहा था लेकिन उसकी रफ्तार कम नहीं हो रही थी. इस भागादौड़ी में ई-रिक्शा ड्राइवर ने एक और बाइक वाले को टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद भी वह नहीं रुका और भागता रहा. इस आदमी ने डंडा लेकर ई-रिक्शा को दौड़ा लिया लेकिन वह पतली गली में घुस गया.
यह भी पढ़ें- 21 साल मां और 15 साल की बेटी, महिला ने किया दिलचस्प रिश्ते का खुलासा
गलियों के बीच भागते हुए ई-रिक्शा ड्राइवर के पीछे-पीछे लगी पुलिस ने बहुत कोशिश कर ली लेकिन वह रुका नहीं. गलियों में भी उसकी रफ्तार काफी तेज थी. एक साइकिल सवार भी ई-रिक्शा की चपेट में आने से बचा था. आखिर में जब ई-रिक्शा ड्राइवर को लगा कि अब वह फंस गया है तो वह चलता ई-रिक्शा छोड़कर कूद गया. ई-रिक्शा से कूदते ही स्कूटी सवार ने उसे दौड़ा लिया. ई-रिक्शा ड्राइवर कूदकर भागा और रेलवे की पटरी पार कर गया.
यह भी पढ़ें- Budget 2023: बजट में हंसी पर नहीं है कोई टैक्स, ऊंचा जा रहा है Memes का स्टॉक
पीछे से स्कूटी सवार ने उस पर पत्थर फेंकने की भी कोशिश की लेकिन ई-रिक्शा ड्राइवर तब भी नहीं रुका. उधर ई-रिक्शा भी पलट गया लेकिन ई-रिक्शा ड्राइवर किसी के हाथ नहीं आया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.