डीएनए हिंदी: कुछ जानवर ऐसे होते हैं जिन्हें जानलेवा नहीं माना जाता है. इसके बावजूद यदि वे हमला करके किसी के मरने की वजह बन जाएं तो यह एक आश्चर्यजनक बात हो सकती है. आयरलैंड के एक शख्स पर एक अमेरिकी नस्ल के मुर्गे ने ऐसा हमला किया कि उस शख्स का पूरा शरीर खून से लथपथ हो गया और अंत में उसकी ज्यादा खून निकलने समेत हार्ट अटैक के चलते दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना पिछले साल की है लेकिन अब इस मामले में एक विस्तृत रिपोर्ट सामने आई है.
दरअसल, मरने वाले आयरलैंड निवासी शख्स का नाम जैसपर क्रॉस बताया गया है. इस शख्स पर ब्राहमा चिकन नस्ल के एक अमेरिकी मुर्गे ने हमला बोल दिया था. इसको लेकर पिछले साल एक कमेटी बनी थी जिसमें अब कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. यह भी सामने आया है कि शख्स को बचाने के लिए करीब 25 करीब 30 मिनट तक पीसीआर दिया था लेकिन वह नहीं बच सका.
Tata Nano से टक्कर के बाद पलट गई Thar, वीडियो देख सोशल मीडिया पर आ गई मौज
इस मामले में अब The Irish Examiner ने न्यायिक जांच के आधार पर अपनी रिपोर्ट पब्लिश की है इसमें बताया गया कि शख्स पर मुर्गे ने हमला किया जिसके बाद शख्स को हार्ट अटैक आया था. रिपोर्ट के मुताबिक जैसपर क्रॉस की मौत के गवाह और जैसपर के पड़ोसी कोरी ओ कीफ ने कहा- वह चिल्ला रहे थे, मैंने खून से लथपथ उनका पैर देखा. उनके पैर से लगातार खून निकल रहा था उनकी पट्टी की गई सीपीआऱ दिया गया लेकिन एंबुलेंस 25 मिनट बाद आई और जैसपर की मौत हो गई.
प्लास्टिक की गुड़िया को इस शख्स ने बताया अपनी मंगेतर, प्रग्नेंसी का किया दावा तो लोगों ने कहा पागल
वहीं इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि जैसपर क्रॉस रसोई के फ्लोर पर खून में लथपथ पड़े हुए थे. उनके पैर के पिछले हिस्से पर एक बड़ा घाव था. जांच के दौरान डॉक्टर रामादान शतवान ने दावा किया कि जैसपर की मौत अनियमित हार्ट बीट की वजह से हुई. हालांकि यह भी सामने आया है कि वह अमेरिकी नस्ल का मुर्गा पहले भी लोगों पर हमला कर चुका था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.