डीएनए हिंदी: अपने फेसबुक फ्रेंडबुक नसरुल्लाह के लिए भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू के तेवर अब बदले हुए दिख रहे हैं. पाकिस्तान ने अंजू का वीजा फिलहाल और नहीं बढ़ाया है और अब वह भी भारत लौटने की बात कर रही है. पाकिस्तान में एक मीडिया समूह को दिए इंटरव्यू में उसने कहा कि वह भारत वापस जाना चाहती है और अपने बच्चों को याद कर रही है. हालांकि उसने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान में उसे कोई परेशानी नहीं है और उस पर कोई दबाव भी नहीं है. अंजू के बदले हुए तेवर सबके लिए हैरानी का सबब हैं क्योंकि कुछ दिन पहले तक उसने अपने भारतीय पति को खूब बुरा-भला कहा था और यह भी कहा था कि भारत में उसकी सुरक्षा को खतरा है इसलिए वापस नहीं आएगी.
भारत में रह रहे बच्चों को मिस कर रही है अंजू
अंजू ने बीबीसी पाकिस्तान को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह भारत में अपने बच्चों को मिस कर रही है और उनसे मिलना चाहती है. दूसरी ओर उसने यह भी कहा कि मेरे बारे में इतना कुछ लिखा गया है और कहा गया है कि अब डर लगता है कि पता नहीं मेरे बच्चे क्या सोचते होंगे. मेरी वजह से भारत में मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है जबकि उनका इन सबसे कोई लेना-देना नहीं है. मुझे यह सब जानकर बहुत तकलीफ हो रही है और मैं अपने बच्चों और परिवार के लिए दुखी हूं.
यह भी पढ़ें: देवर-भाभी की अजब लव स्टोरी, रिश्ते का सच आया सामने तो महिला ने उठाया ये कदम
अंजू ने यह भी कहा कि नसरुल्लाह और उसके परिवार से उसे कोई शिकायत नहीं है और सब लोग उसका खूब ध्यान रखते हैं. इस्लाम अपनाने और निकाह जैसे सवालों पर उसने कहा कि मैंने सब कुछ अपनी मर्जी और सहमति से किया है. मेरे ऊपर किसी का दबाव नहीं है. अंजू ने भारत की मीडिया पर दोष मढ़ते हुए कहा कि मैं अपने बच्चों से मिलना चाहती हूं लेकिन मीडिया ने मेरे बारे में जो कुछ कहा उसकी वजह से मुझ पर काफी दबाव बन गया है और मैं लौट नहीं पा रही हूं.
यह भी पढ़ें: सचिन ने भरी सीमा हैदर की मांग, सोशल मीडिया पर वीडियो के रिकॉर्डतोड़ व्यू
पाकिस्तान ने नहीं बढ़ाया अंजू का वीजा
अंजू के तेवर नर्म होने के पीछे एक वजह उसके वीजा अवधि का नहीं बढ़ना भी हो सकता है. पहले ऐसी खबर थी कि अंजू का वीजा पाकिस्तान ने एक्सटेंड कर दिया है लेकिन अब पाक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उसको एक्सटेंशन नहीं मिला है. ऐसे में अंजू को मजबूरन भारत आना पड़ सकता है. हालांकि, नसरुल्लाह का कहना है कि पाकिस्तान सरकार से उसने अंजू और उसके बच्चों को वीजा देने का अनुरोध किया है और उसे उम्मीद है कि ऐसा हो पाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.