डीएनए हिंदी: असम के दारांग जिले में एक शख्स बोरीभर सिक्के लेकर स्कूटर खरीदने पहुंचा तो लोग देखकर सन्न हो गए. शख्स का नाम सैदुल हक है, वह सिपाझार इलाके में रहते हैं. उन्हें पहले बोरी लेकर शो रूम में घुसते देखकर, वहां मौजूद स्टाफ दंग रह गए कि यह शख्स बेधड़क क्यों घुसा आ रहा है.
शख्स ने अपनी बोरी में 5 रुपये और 10 रुपये के सैकड़ों सिक्के लेकर पहुंचा था. बोरीभर पैसे देखकर स्टाफ भी हैरान रह गए. जब शख्स ने बताया कि वह इन सिक्कों को जुटाकर स्कूटी खरीदना चाहता है तो शो रूम मैनेजर की हंसी छूट गई. उन्हें यकीन नहीं हुआ कि किसी के पास इतने सिक्के कहां से आ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- घर के बरामदे में पड़ा था टाइगर, हिरण के पीछे लगा दी दौड़, इलाके में दहशत
इसे भी पढ़ें- Earthquake: उत्तर भारत में लगे भूकंप के तेज झटके, मीम्स से भर गया सोशल मीडिया, जानिए किसने क्या कहा
मोहम्मद सैदुल हक ने न्यूज एजेंसी ANI से हुई बातचीत में कहा, 'मैं बड़गांव इलाके में एक छोटी सी दुकान चलाता हूं. मेरा सपना था कि मैं एक स्कूट खरीदूं. मैं 5 से 6 साल से सिक्के जुटा रहा था. मेरा सपना पूरा हो गया है. मुझे कामयाबी मिल गई है. मैं सच में बहुत खुश हूं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.