बोरीभर सिक्के लेकर स्कूटर खरीदने पहुंचा शख्स, पैसे गिनने में छूटे स्टाफ के पसीने

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 22, 2023, 11:06 AM IST

सिक्कों से शख्स ने खरीदा स्कूटर. (तस्वीर-ANI)

एक शख्स 6 साल से स्कूटी खरीदने के लिए पैसे जुटा रहा था. आधी बोरी से ज्यादा पैसे लकर शख्स स्कूटर शो रूम में पहुंच गया.

डीएनए हिंदी: असम के दारांग जिले में एक शख्स बोरीभर सिक्के लेकर स्कूटर खरीदने पहुंचा तो लोग देखकर सन्न हो गए. शख्स का नाम सैदुल हक है, वह सिपाझार इलाके में रहते हैं. उन्हें पहले बोरी लेकर शो रूम में घुसते देखकर, वहां मौजूद स्टाफ दंग रह गए कि यह शख्स बेधड़क क्यों घुसा आ रहा है.

शख्स ने अपनी बोरी में 5 रुपये और 10 रुपये के सैकड़ों सिक्के लेकर पहुंचा था. बोरीभर पैसे देखकर स्टाफ भी हैरान रह गए. जब शख्स ने बताया कि वह इन सिक्कों को जुटाकर स्कूटी खरीदना चाहता है तो शो रूम मैनेजर की हंसी छूट गई. उन्हें यकीन नहीं हुआ कि किसी के पास इतने सिक्के कहां से आ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- घर के बरामदे में पड़ा था टाइगर, हिरण के पीछे लगा दी दौड़, इलाके में दहशत

 


इसे भी पढ़ें- Earthquake: उत्तर भारत में लगे भूकंप के तेज झटके, मीम्स से भर गया सोशल मीडिया, जानिए किसने क्या कहा

मोहम्मद सैदुल हक ने न्यूज एजेंसी ANI से हुई बातचीत में कहा, 'मैं बड़गांव इलाके में एक छोटी सी दुकान चलाता हूं. मेरा सपना था कि मैं एक स्कूट खरीदूं. मैं 5 से 6 साल से सिक्के जुटा रहा था. मेरा सपना पूरा हो गया है. मुझे कामयाबी मिल गई है. मैं सच में बहुत खुश हूं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Assam Scooter coins Saidul Hoque viral Trending News