डीएनए हिंदी: दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज में पिछले महीने एक हादसा हो गया था. एक म्यूजिकल परफॉर्रमेंस के दौरान ही असेंबली हॉल की छत स्टूडेंट्स के ऊपर आ गिरी थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. घटना 29 सितंबर की बताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे की वजह से एक स्टूडेंट घायल भी हो गया था और कुछ देर के लिए कार्यक्रम रोकना पड़ा था. यह कार्यक्रम कॉलेज की ही म्यूजिक सोसायटी ने आयोजित किया था.
इतने बड़े कॉलेज में हुआ यह हादसा कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गया था क्योंकि परफॉर्मेंस के दौरान स्टूडेंट्स अपने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि छत गिरने के बाद स्टूडेंट्स भागने लगे और अपनी जगह से हट गए. बता दें कि सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली के सबसे महंगे कॉलेजों में से एक है.
यह भी पढ़ें- यूपी में आ गई RO, ARO की भर्ती, जानें कैसे भरना है फॉर्म
काफी पुरानी हैं इमारतें
इस हादसे के बाद स्टूडेंट्स ने लापरवाही के आरोप लगाए हैं. हादसे के बाद इस असेंबली हॉल को कुछ महीनों के लिए बंद कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि यह असेंबली हॉल 'हेरिटेज बिल्डिंग' है और काफी पुरानी भी है. गेस्ट हाउस का भी रेनोवेशन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों को मिलेगी नियुक्ति या होगी रद्द? सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई
कुछ स्टूडेंट्स ने यह भी बताया कि साल 2020 में इसी तरह से लाइब्रेरी की छत भी गिर चुकी है. एक स्टूडेंट ने बताया कि म्यूजिकल सोसायटी के इस प्रोग्राम में 12 परफॉर्मेंस होनी थी. 8वीं परफॉर्मेंस के दौरान हमने देखा कि छत गिर गई. पहली बार ऐसा हुआ है कि इतने बड़े स्तर पर छत गिर गई हो.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.