Trending News: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, यह कहना मुश्किल है. हर दिन कुछ न कुछ अनोखा सामने आता ही रहता है. कभी किसी छोटी-सी बहस का वीडियो, तो कभी हैरतअंगेज स्टंट करते लोगों के वीडियो. ऐसे में लोगों के अनोखे जुगाड़ भी अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं, जो न केवल मनोरंजक होते हैं बल्कि कई बार रचनात्मकता की भी मिसाल पेश करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने बर्तन धोने के लिए अपना अनोखा दिमाग लगाया है.
क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो में एक महिला (आंटी) खुले में बर्तन धो रही हैं. जहां वह बर्तन धो रही हैं, वहां पानी का नल नहीं है, लेकिन उन्होंने इसके लिए एक अनोखी तरकीब निकाली है. वीडियो में दिखाया गया है कि आंटी ने बर्तनों को मांज लिया है. अब धोने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपने सिर पर पानी का एक पाइप बांध लिया है, जिससे पानी लगातार बह रहा है, और इसी पाइप की मदद से वह बर्तन धो रही हैं. उनके इस जुगाड़ ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खिंचा है.
ये भी पढ़ें- 500 रुपये की मूर्ति, जो कभी डोर स्टॉपर बनी, अब क्यों हो रही 27 करोड़ रुपये में नीलाम?
वीडियो कहां से हुआ वायरल?
यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर @pb3060 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है. अब तक इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये तकनीक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए. वहीं, दूसरे यूजर ने इसे ‘कमाल का’ बताया. कई लोगों ने हंसी की इमोजी भी शेयर की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.