8 सालों से पति के पास नहीं सोई ये महिला, वजह जानकर पकड़ लेंगे सिर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 11, 2023, 05:57 PM IST

Australian model couple Story 

Australian model couple: ऑस्ट्रेलियाई मॉडल ने बताया कि वह अपने पति के साथ पिछले 8 सालों से नहीं सो रही हैं. उनके इस खुलासे पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के सवाल कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: एक ऑस्ट्रेलियाई मॉडल ने अपने निजी जीवन से जुड़े कुछ खुलासे किए. जिसको जानकर हर कोई चौंक गया. सोशल मीडिया पर मॉडल को फॉलो करने वाले लोग उनके द्वारा किए गए खुलासे पर कई तरह के सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट की रहने वाली मॉडल कोले जेपानोव्सकी ने कहा कि वह पिछले 8 सालों से अपने पति के साथ बिस्तर नहीं शेयर कर रही हैं.

मॉडल कोले जेपानोव्सकी दो बच्चों की मां हैं. उन्होंने हाल में ही अपने सोशल मीडिया यूजर्स से बताया कि वह 8 सालों से अपने पति के साथ नहीं सो रही हैं. उनकी यह बात सुनकर लोग सकते में आ गए कि आखिर कोले जेपानोव्सकी ऐसा क्यों कर रही हैं? उन्होंने इसके पीछे की जो वजह बताई है, उसे जानकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे.

इसे भी पढ़ें- WTC Final Day 5 Live: लगातार दूसरी बार टीम इंडिया ने गंवाई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी, 209 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई मॉडल ने बताया इसका कारण

मॉडल कोले जेपानोव्सकी ने बताया कि उनके पति ओरवल गलत तरीके से सोते हैं और लगातार खर्राटा लेते हैं. उनकी सोने का तरीका बिल्कुल जानवरों जैसा है. इसकी वजह से उनको और उनके बच्चों को रात में काफी दिक्कत होती है. वह ठीक से सो नहीं पाती हैं. इस वजह से उन्होंने अपना बेडरूम अलग कर लिया और पिछले 8 सालों से अपने पति से अलग सो रही हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों के साथ बेड पर सोती हैं.

इसे भी पढ़ें- मणिपुर में सुधर नहीं रहे हालात, 50 हजार से अधिक लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर

मॉडल ने कहा- हमारा रिश्ता पर्फेक्ट नहीं

मॉडल ने अपने खुलासे के बाद कहा कि ऐसा वह आपसी समझ से करते हैं. उनके पति को भी समस्या नहीं है कि वह उनके साथ नहीं सोती हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर जब उनके एक फॉलोवर द्वारा सवाल किया गया कि बच्चों के होने के बाद आपका और आपके पति का रिश्ता कैसा है? इसके जवाब में मॉडल ने कहा कि हमारा रिश्ता पर्फेक्ट नहीं है. हम एक दूसरे से बहस भी करते हैं और डिस्कनेक्ट भी हो जाते हैं लेकिन एक दूसरे को बहुत समझते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.