शराब पीकर गाड़ी चलाना एक बेहद ही गंभीर अपराध है. दुनिया के सभी देशों में नशें की हालत में ड्राइव करने पर चालक पर गंभीर चार्ज लगाए जाते हैं. इसके अलावा उसका भारी चालान भी काटा जाता है. लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी शख्स मौजूद है जो हमेशा नशे में धुत होकर ड्राइव करता है पर फिर भी पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाती. बेल्जियम का रहने वाला ये 40 साल का शख्स हमेशा नशे की हालत में ड्राइव करता है. जब भी पुलिस उसे रोकती है तो पुलिस को एक कागज के आधार पर उसे छोड़ना पड़ जाता है. जानकारी के मुताबिक शख्स को एक बहुत ही अजीबो-गरीब बीमारी है.
यह भी पढ़ेंः Covishield Controversy : कोविड सर्टिफिकेट से पीएम की तस्वीर हटने का मुद्दा पहुंचा X पर, लोगों ने कही ऐसी बातें
ऑटो-ब्रूअरी सिंड्रोम से है पीड़ित
दरअसल शख्स को ऑटो-ब्रूअरी सिंड्रोम (Auto-brewery syndrome/gut fermentation syndrome) नाम की एक बीमारी है. ऑटो-ब्रूअरी सिंड्रोम वाले मरीजों में शराब के नशे से संबंधित कई लक्षण पाए जाते हैं, हालांकि उन्होंने शराब पी भी नहीं होती है. इस स्थिति में आंत में कवक की ज्यादा मात्रा में वृ्द्धी से कार्ब्स और शर्करा अल्कोहल में बदल देती है जो इंसान को खून में पाई जाती है, जिससे ब्रेथ टेस्ट में शराब की मात्रा का पता चलता है. साथ ही पेट के इस स्थिति में फरमेंट होने पर यह आपके खून में इथेनॉल के लेवल को बढ़ा देता है और व्यक्ति को नशे के लक्षण दे देता है.
यह भी पढ़ेंः ट्रेन में राइटर के साथ हुआ कुछ ऐसा, रेलवे की सेवाओं से करने लगा तौबा-तौबा, जानें पूरा मामला
शख्स को दो बार पकड़ चुकी है पुलिस
पुलिस दो बार शख्स को शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर चुकी है. पहली बार जब उसे रोका गया और उसका ब्रेथटेस्ट किया गया तो प्रति लीटर .91 मिलीग्राम अल्कोहल की रीडिंग दर्ज की गई. वहीं दूसरी बार ब्रेथलाइजर ने .71 प्रतिलीटर की रिडिंग रिकॉर्ड की. बेल्जियम के कानून के हिसाब से ब्रेथलाइजर में नशे की सीमा .22 मिलीग्राम तय की गई है जिसके हिसाब से उसकी रीडिंग काफी अधिक है.
यह भी पढ़ेंः ऑक्शन में करोड़ों में बिकी ये खास घड़ी, टाइटैनिक जहाज से है 'इंपॉर्टेंट' कनेक्शन
केवल 20 लोग इस बीमारी से संक्रामित हैं
साल 2019 में, इस अपराध में शख्स का ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया था. साथ ही उसके ऊपर भारी जुर्माना भी लगाया गया था. फिर साल 2022 में उसे अदालत में पेश किया गया, जहां उसके वकील ने कहां कि तीन डॉक्टरों द्वारा शख्स का ऑटो-ब्रूअरी सिंड्रोम का टेस्ट किया गया है जिसमें उसकी इस बीमारी का पता चला है. इसकी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर शख्स को बरी कर दिया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक, दुनिया में केवल 20 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या अधिक भी हो सकती है.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.