डीएनए हिंदी: परीक्षा में अच्छे नंबर आना किसी बड़े अवॉर्ड से कम नहीं. अच्छे नंबरों से चमचमाती मार्कशीट केवल उस बच्चे के लिए ही नहीं बल्कि उसके माता-पिता के लिए भी बड़ी ही गर्व की बात होती है. इससे बच्चे का भविष्य तो सही राह पर बढ़ता ही है साथ ही साथ पैरेंट्स का भी कॉलर भी ऊंचा हो जाता है. यही वजह है कि एक ऑटोवाला अपनी हर किसी सवारी को अपने बच्चे की मार्कशीट दिखा रहा है. इस ऑटोवाले के साथ सफर कर चुके एक लिंक्डइन यूजर ने बच्चे की मार्कशीट के साथ पूरी कहानी शेयर की.
लिंक्डइन यूजर ने लिखा, आज अकोला महाराष्ट्र में ऑटो में सफर के दौरान ऑटो ड्राइवर ने अपने बेटे की मार्कशीट हमारे साथ शेयर की. यह है उनके बेटे की अचीवमेंट. ऑटोवाले के बेटे ने 12वीं क्लास में 600 नंबर में से 592 नंबर पाए. ऐसा रिजल्ट देखकर तो किसी भी पैरेंट के पांव जमीन पर नहीं रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Viral: 13 साल तक बीमारी का नाटक करती रही महिला, ऐंठे 6 करोड़ रुपये
ऑटोरिक्शा ड्राइवर की खुशी देखकर हर कोई बेहद खुश था. इस कहानी को लिक्डइन 45 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. हर कोई यह खबर सुनकर बेहद खुश था और उसे बधाई दे रहा था. ऑटोरिक्शा ड्राइवर अपनी सभी सवारियों के साथ यह खुशखबरी शेयर करना चाहता था. उसके यह छोटा सा जेश्चर सोशल मीडिया यूजर्स का दिल छू गया. लोग इनके बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं और आगे ऐसे बढ़ते जाने की राह दिखा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: मोहल्ले में पकड़ा गया चोर, बर्थडे पता चला तो लोगों ने मिलकर कटवा दिया केक
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.