बेंगलुरु का ये ऑटोवाला यात्रियों के लिए रखता है टॉफी और बिस्कुट, लोग कर रहे हैं तारीफ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 02, 2022, 03:02 PM IST

Bengaluru autowala

राजेश नाम का एक ऑटो चालक अपने यात्रियों के लिए सैनिटाइजर, बैंड-एड्स, बिस्कुट, पानी की बोतलें और कुछ कॉफी बाइट चॉकलेट रखता है.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिनों ऐसी खबरे देखने को मिलती हैं जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देती है. ऐसी ही एक खबर है बेंगलुरु के ऑटोड्राइवर की जो लोगों को ऑफिस-घर और स्कूल लाने और ले जाने के दौरान उनकी मदद और हिफाजत के लिए जरूरी सामान अपनी ऑटे में रखता है.  

उत्तम कश्यप की तरफ से ट्विटर पर शेयर की गई पोस्ट में राजेश नाम के एक ऑटो ड्राइवर की तस्वीर दिखाई गई है. तस्वीर में राजेश के अनोखे ऑटो के अंदर देखा जा सकता है. इस तस्वीर को शेयर कर उत्तम कश्यप ने लिखा, "बेंगलुरु में एक ऑटो चालक राजेश से मिलिए. उन्होंने अपने यात्रियों के लिए सैनिटाइज़र, बैंड-एड्स, बिस्कुट, पानी की बोतलें और कुछ कॉफ़ी बाइट चॉकलेट रखे."

यह भी पढ़ें: अशनीर ग्रोवर ने कम किया 10 किलो वजन, फोटो देख लोग बोले- भाई क्या कर रहा है ?

यहां देखें पोस्ट

यह भी पढ़ें: गांव में हो रही थी पूजा, अचानक गिर पड़ा मंदिर का रथ, बाल-बाल बचे लोग

पोस्ट को 890 से अधिक लाइक्स और कई रिएक्शन मिली हैं. अपने यात्रियों के दिन को शानदार बनाने के लिए लोग इंटरनेट पर राजेश को धन्यवाद दे रहे हैं. और इस तरह के भावना की सराहना करते नहीं थक रहे हैं. लोगों इस पोस्ट के कैप्शमन में दिल खोलकर ऑटो चालक को इस नेक काम के लिए बधाई दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.