4 साल बाद अचानक जिंदा हुआ शख्स, डीएम के सामने कही भावुक कर देने वाली बात

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 31, 2023, 03:04 PM IST

बुजुर्ग का नाम रेवेन्यू रिकॉर्ड्स से पिछले 4 वर्षों से गायब था जिसके चलते डीएम के सामने के सामने उसने बड़ी बात कही है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक चौंकाने वाली है. यहां के जिलाधिकारी कार्यालय में सोमवार को कुछ ऐसा हुआ है कि इससे सभी को हैरान कर दिया है. यहां 70 वर्षीय वृद्ध जुम्मन को कागजों में मरा हुआ घोषित कर दिया गया था जबकि वह जिंदा था. जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने सरकारी दस्तावेज में चार साल पहले मर चुके जुम्मन को राजस्व अभिलेख में जीवित होने की पुष्टि करते हुए खतौनी की कॉपी सौंपी. चार साल से सरकारी फाइल से गायब जुम्मन को वापस सरकारी दस्तावेज में जगह मिली.

रिपोर्ट के मुताबिकजिले की महसी तहसील परिसर में बीती 20 जनवरी को समाधान दिवस आयोजित किया गया था. इसमें जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे थे. डीएम फरियादियों की एक-एक कर समस्याएं सुन रहे थे. इसी बीच तहसील क्षेत्र के ग्राम पड़ोहिया के 70 वर्षीय जुम्मन डीएम के सामने पहुंचे और भावुक होकर कहा, "साहब अभी हम जिंदा हैं लेकिन आपके लेखपाल साहब ने मुझे जमीन के दस्तावेजों में मार डाला है. इतना ही नहीं हमारी जमीन पर दूसरों का नाम दर्ज कर दिया है." 

दूल्हे को दुल्हन के आशिक ने दी धमकी, 'बारात लेकर आया तो बना दूंगा श्मशान'

शिकायत सुनने के बाद डीएम ने वहां मौजूद नायब तहसीलदार को प्रकरण की जांच कर चौबीस घंटे में रिपोर्ट देने के आदेश दिए. आदेश पर शुरू हुई जांच चौबीस घंटे में पूरी हो गई. इसमें जुम्मन की बात सही पाई गई. ऐसे में नायब तहसीलदार की रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए धोखाधड़ी में शामिल लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए और खतौनी में मृत घोषित जुम्मन का नाम फिर से दर्ज करने का आदेश दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.