देखा है कभी 416 टायर का बाहुबली ट्रक, 10 महीने पहले शुरू हुआ सफर अभी भी नहीं हुआ खत्म

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 04, 2023, 08:40 AM IST

Bahubali Truck Hindi News

Viral News Hindi:इस बाहुबली ट्रक को खींचने के लिए दो ट्रक आगे और एक ट्रक पीछे चल रहा है. आइए आपको बताते हैं कि इसे बाहुबली ट्रक क्यों कहा जा रहा है.

डीएनए हिंदी: आपने सड़कों पर चलते न जाने कितने ट्रक देखे होंगे लेकिन शायद ही आपने बाहुबली ट्रक देखा होगा. अब आप सोच रहे होंगे कि ट्रक तो ट्रक होता है, ये बाहुबली ट्रक क्या है तो चलिए हम आपको बताते हैं. हरियाणा के सिरसा जिले के सड़कों पर इन दोनों एक ट्रक चर्चा का केंद्र बना हुआ है, जिसे बाहुबली ट्रक इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उसकी लंबाई 39 मीटर है और उसमें 8- 10 नहीं बल्कि 416 टायर लगे हुए हैं. 10 महीने पहले गुजरात से पंजाब के लिए निकला यह ट्रक अभी हरियाणा के सिरसा जिले तक पहुंच पाया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ट्रक में रिफाइनरी में काम आने वाला उपकरण रखा है. यह ट्रक यहां भठिंडा स्थित रिफाइनरी जाएगा. इस ट्रक को खींचने के लिए 2 ट्रक इसके आगे और एक पीछे चल रहा है. इस ट्रक के 416 टायर है और यह ट्रक 39 मीटर लंबा है. ट्रक के साथ चल रहे टेक्निकल इंचार्ज रविंदर पाण्डेय ने बताया कि यह ट्रक करीब 9 -10 महीने पहले गुजरात के कांडला पोर्ट से चला था, रास्ते में मौसम खराब होने के चलते इसे रोकना पड़ा. इसके साथ उन्होंने बताया कि अब यह सिरसा जिले में पहुंच गया है. यहां से बठिंडा में बनी रिफाइनरी में जाएगा. इस ट्रक के साथ 25 से 30 लोग चल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- FIR on Elvish Yadav: क्या होती है रेव पार्टी, सांप के जहर का होता है क्या इस्तेमाल

ट्रक के लिए खली करवानी पड़ती है सड़क 

ट्रक की लंबाई इतनी है कि जब यह चलता है तो पहले पूरी सड़क खाली करवाना पड़ती है.  जिस रास्ते पर ट्रक चलता है तो उस समय हाईवे पर ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया जाता है. ट्रक हाईवे पर बने फ्लाई ओवर के ऊपर से कभी नहीं गुजरता। हमेशा नीचे से ही गुजरता है. बताया जा रहा है कि यह ट्रक रोजाना दिन में चलता है और करीब 12 किलोमीटर की दूरी तय करता है. सिरसा की सड़कों ओर आकर्षण का केंद्र बने इस ट्रक को देखने के लिए भीड़ इक्क्ठा हो रही है. इतने चक्कों के ट्रक को देखकर लोग हैरान हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए