बांग्लादेश में भयंकर राजनीतिक गतिरोध है. प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफ़ा लेने और मुल्क छोड़ने के बाद पूरा बांग्लादेश हिंसा की चपेट में है. सोशल मीडिया पर बांग्लादेश हिंसा से जुड़े फोटो और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं जिनमें लोगों की भीड़ को तमाम मौकों पर वहशी बने हुए आसानी से देखा जा सकता है.
ऐसे ही एक वीडियो में हमें धीमी आंच पर पके लेकिन कच्चे रह गए Virat Kohli के दर्शन भी हुए हैं. परेशान होने की जरूरत नहीं है. राजधानी ढाका से आई एक तस्वीर ने तमाम भारतीयों को कन्फ्यूज कर दिया है.
दरअसल, इस विरोध प्रदर्शन के बीच विराट कोहली से मिलते जुलते व्यक्ति को देखा गया. व्यक्ति विराट से कुछ इस हद तक मिल रहा था कि पह ली नजर में ऐसा लगेगा कि मौके पर और कोई नहीं बल्कि विराट कोहली ही है.
वीडियो को ध्यान से देखें तो मिलता है कि इस शख्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टोपी पहन रखी थी. कुछ लोग उसे कंधों पर उठाए हुए थे और वह उनके कंधों पर डांस कर रहा है.
जैसा कि हम बता ही चुके हैं तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है और क्यों कि ये व्यक्ति विराट कोहली से मिल रहा है तो इस वायरल तस्वीर पर रिएक्शंस की झड़ी लग गई है. लोग विश्वास ही नहीं कर पा रहे कि हमशक्ल जैसा कुछ होता भी है.
गौरतलब है कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन की तैयारी का काम तेज हो गया है. नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है. माना यही जा रहा है कि भले ही थोड़ा वक़्त लगे लेकिन बांग्लादेश में सरकार के गठन के बाद शांति आ जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.