Banglore News: बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट इलाके में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नेहा बिस्वाल के साथ सड़क पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. नेहा ने इस घटना की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर दी है. उन्होंने बताया कि वह अपने व्लॉग की शूटिंग करते हुए काम से घर लौट रही थीं, तभी एक 10 साल का लड़का साइकिल पर आया और उसने उनके साथ गलत व्यवहार किया.
छोटे लड़के ने की ये हरकत
नेहा ने बताया कि यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी. जब उन्होंने लड़के को रोका, तो कई लोग बोलने लगे कि वह बच्चा है और उसे माफ कर देना चाहिए. इस घटना के बाद नेहा ने कहा कि वे इस घटना से बेहद आहत हैं और ऐसा अनुभव पहली बार हुआ है, जिससे उन्हें गहरा दुख पहुंचा है.
ये भी पढ़ें- मामूली बहस पर महिलाओं में हुई जबरदस्त लट्ठमार लड़ाई, जोरदार भिड़ंत का Video हुआ Viral
पुलिस ने लिया एक्शन
हालांकि, नेहा ने लड़के के खिलाफ कोई कानूनी शिकायत (FIR) दर्ज नहीं कराई है. उनका कहना है कि वह बच्चे का भविष्य खराब नहीं करना चाहतीं, लेकिन चाहती हैं कि उसे किसी प्रकार की चेतावनी दी जाए ताकि वह अपनी गलती समझ सके. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए बेंगलुरु पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है. पुलिस ने जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि उचित कार्रवाई की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.