ढ़ोल-नगाड़ा नहीं हेडफोन लगाकर दुल्हन लेने पहुंचे बाराती, देखें मजेदार वीडियो

Written By कविता मिश्रा | Updated: Jan 07, 2024, 10:37 PM IST

Baraat Trending Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या है...

डीएनए हिंदी: शादी और बारात का नाम सुनते ही आपके दिमाग में ढ़ोल-नगाड़े बजने लगते होंगे और बजे भी क्यों न? इसके बिना क्या कोई शादी होती है क्या, जब तक दूल्हा बारातियों के साथ डीजे और ढ़ोल-नगाड़े पर डांस करते हुए लड़की को लेने न पहुंचे, तब उसे कौनसी ही बारात कही जाएगी. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप कहेंगे कि इतनी साइलेंट बरात कौन ले जाता है. वीडियो पर लोग तरह- तरह की प्रतिक्रिया दी है. 

आज तक आपने कई शानदार बारात देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी साइलेंट बारात देखी है? अब आप कहेंगे कि भाई ये साइलेंट बारात क्या होती है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि साइलेंट बारात क्या है और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा क्यों हो रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाराती हेडफोन लगाए सड़क पर चल रहे हैं और डांस कर रहे हैं.  ये बाराती हेडफोन लगाकर काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. साइलेंट बाराती बड़े खुश और अन्य बारातियों की तरह एन्जॉय करते ही नजर आ रहे हैं. ये किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा. यहां तक कि दूल्हा भी कानों में हेडफोन लगाकर घोड़ी पर बैठे-बैठे झूमता नजर आ रहा है. ये शायद दुनिया की सबसे अनोखी बारात है, जिसे ‘ऐ दिल है मुश्किल’ थीम बारात नाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें: हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ा फ्लाइट का शीशा, देखें डरावना वीडियो   

 

 

 

क्यों ले गए साइलेंट बरात?

ये बाराती जहां से गुजर रहे थे, वहां एक कैंसर अस्पताल था और वो नहीं चाहते थे कि अस्पताल के मरीजों को उनकी बारात की वजह से कोई दिक्कत हो. जिसकी वजह से लड़के वालों ने इस साइलेंट बारात का आइडिया सोचा. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @shefooodie नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग इसकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. इस वीडियो को लगभग 8 लाख लोगों ने लाइक किया है और 54 लाख लोगों ने इसे देखा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.