डीएनए हिंदी: Ausralian Dulha- मध्य प्रदेश के धार जिले में एक ऐसी अनूठी शादी हुई है, जिसे देखकर सब कहते रह गए हैं कि 'ले जाएंगे, ले जाएंगे, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे.' इस अनूठी शादी में दूल्हा था एक 'गोरा बाबू' यानी विदेशी, जो 10 हजार किलोमीटर दूर ऑस्ट्रेलिया से अपनी सपनों की रानी को ब्याहने के लिए धार के मनावर (Manawar) कस्बे में पहुंचा था. ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन शहर में रहने वाले ऐश हॉन्सचाइल्ड की दुल्हन बनी मनावर की तबस्सुम हुसैन. कहानी में ट्विस्ट इतना ही नहीं है. तबस्सुम किसी अमीर खानदान की नहीं है बल्कि उनके पिता साइकिल रिपेयर करने की दुकान चलाते हैं. साइकिल मैकेनिक की बेटी के ऑस्ट्रेलियाई दूल्हे वाला यह निकाह अब जमकर चर्चा में है.
पढ़ें- Baby Names: अपने बेबी के लिए ढूंढ रहे हैं 'ए' से कोई यूनिक और ट्रेंड्री नाम, तो यहां देखें लिस्ट
ऑस्ट्रेलिया में कर ली थी कोर्ट मैरिज
दरअसल मनावर की पटेल कॉलोनी निवासी सादिक हुसैन की बेटी तबस्सुम ने अपनी पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया में पूरी की है. सादिक की मनावर बस स्टैंड पर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान है. सादिक के मुताबिक, साल 2016 में तबस्सुम को मध्य प्रदेश सरकार ने हायर एजुकेशन के लिए 45 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी थी. साल 2017 में वे पढ़ने के लिए ब्रिसबेन चली गईं. पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात हॉन्सचाइल्ड से हुई थी. यह मुलाकात पहले दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई. दोनों ने 2 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया में ही कोर्ट मैरिज कर ली थी.
पढ़ें- पब्लिक इवेंट में गले मिलकर किया किस, कॉलेज स्टूडेंट्स का लव जिहाद से जुड़ा नाम
भारत आए हॉन्सचाइल्ड को भा गए रीति-रिवाज
तबस्सुम के भाई रेहान हुसैन के मुताबिक, कोर्ट मैरिज के बाद हॉन्सचाइल्ड तबस्सुम के साथ हम लोगों से मिलने भारत आए. उन्हें भारतीय कल्चर, खानपान, रीति-रिवाज और मेजबानी भा गई. उन्होंने भारतीय तरीके से दोबारा निकाह करने का फैसला किया. इसके बाद 18 दिसंबर को वे अपनी मां जेनिफर पैरी के साथ दोबारा मनावर पहुंचे, जहां निकाह की रस्में पूरी की गईं.
पढ़ें- महिला ने टीचर से मांगे थे 500 रुपए पर मिले 51 लाख, जानें कैसे हुआ ये कमाल
पोहा-जलेबी के फैन हो गए हैं हॉन्सचाइल्ड
तबस्सुम के भाई रेहन हुसैन ने बताया कि ऐश हॉन्सचाईल्ड ने 2 अगस्त 2022 को तबस्सुम के साथ विदेश में कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसके बाद ऐश हमारे परिवार से मिलने भारत आए. इस दौरान वे भारत की संस्कृति, खानपान और मेजबानी से काफी प्रभावित हुए. इसके बाद उन्होंने यहां पूरे रीति-रिवाज से शादी करने का फैसला लिया. ऐश अपनी मां जेनिफर पैरी के साथ मनावर आए हैं. तबस्सुम के परिवार में माता-पिता, तीन बहन और दो भाई हैं. इसमें से दो बहनों की शादी हो चुकी है. वहीं ऐश के परिवार में उनकी मां जेनिफर पैरी है.
पढ़ें- Chillai Kalan: कश्मीर में शुरू चिल्लई कलां का दौर, क्रिसमस पर होगी बर्फबारी, जम गई डल झील
दूल्हे ऐश को भाए पोहा-जलेबी और दाल-बाफले
Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, हॉन्सचाइल्ड को भारतीय खानों में सबसे ज्यादा पोहा-जलेबी और दाल-बाफले का स्वाद भाया है. उन्होंने कहा कि यह मेरी दूसरी भारत यात्रा है. मैं बहुत सारे देश घूमा हूं, लेकिन भारत सबसे जिंदादिल और खूबसूरत देश है. उन्होंने कहा कि वे बाकी भारतीय भोजन का भी स्वाद लेंगे, लेकिन फिलहाल पोहा-जलेबी उनका फेवरेट है.
पढ़ें- Coronavirus India: चीन में कोरोना से तबाही, क्या भारत का है अगला नंबर: जानिए 8 अहम पॉइंट्स
ऑस्ट्रेलिया में सीनियर मैनेजर हैं तबस्सुम
तबस्सुम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में ही एक जर्मन कंपनी में सीनियर मैनेजर के तौर पर काम करती हैं. इस कंपनी ने उनकी पढ़ाई पूरी होने के बाद साल 2020 में उन्हें 74 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर हायर किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर