डीएनए हिंदी: ब्यूटी पार्लर में जब महिला का खराब ट्रीटमेंट कर दिया तो इस पर महिला आगबबूला हो गई और ट्रीटमेंट में खर्च किए अपने 8 हजार रुपये वापस मांगने लगी. पार्लर वालों ने पैसे देने से साफ मना कर दिया. इसके बाद उस महिला की पार्लरवालों से बहस हो गई. महिला का पार्लर वालों के साथ झगड़ा इतना बढ़ गया कि थोड़ी देर में मारपीट शुरू हो गई. पार्लर के कर्मचारियों ने महिला पर हमला कर दिया और उसका मोबाइल तोड़ने की भी कोशिश की. महिला के साथ उसकी बहन भी मौजूद थी जिसने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
यह भी पढ़ें: Viral Video: टेकऑफ करते ही निकलकर गिर गया बोइंग विमान का पहिया, हो सकता था बड़ा हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला अर्जेंटीना का है. नादिया वालेजुकी नाम की एक महिला ब्यूटी पार्लर में लिप फिलर कराने के लिए गई थी. मेकअप के बाद नादिया ने अपने होठों पर एक लिप इंजेक्शन लगवाया था. नादिया ने बताया कि उसका यह ट्रीटमेंट सही से नहीं किया गया. इंजेक्शन लेने के बाद नादिया के होठों में सूजन आ गई और फिर खून निकलने लगा. नादिया ने कहा कि वह इसी वजह से मेकअप ट्रीटमेंट के अपने पैसे वापस मांग रही थी. नादिया ने पार्लर में हुई मारपीट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. नादिया ने आरोप लगाया कि पार्लर वालों ने उनके बताए गए प्रॉडक्ट का इस्तेमाल नहीं किया. इसी वजह से उन्हें बहुत तकलीफ हुई और विरोध करने पर पार्लर में उनकी पिटाई भी की गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Viral: एग्जाम में पूछा क्या है शादी ? बच्चे ने लिखा ऐसा जवाब कि सोच में पड़ जाएंगे आप
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.